संगम नगरी में तीन रेल फ्लाई ओवर निर्माण के साथ ही गंगापार और यमुनापार में दो नए रेलवे स्टेशन का भी निर्माण होगा। यमुनापार में न्यू छिवकी एवं गंगापार में न्यू संगम रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा।
संगम नगरी में तीन रेल फ्लाई ओवर निर्माण के साथ ही गंगापार और यमुनापार में दो नए रेलवे स्टेशन का भी निर्माण होगा। यमुनापार में न्यू छिवकी एवं गंगापार में न्यू संगम रेलवे स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा गंगापार में कुंवाडीह पर ही एक अन्य स्टेशन का निर्माण हो सकता है। इसके लिए सर्वे आदि की प्रक्रिया चल रही है।
प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेनों की भारी आवाजाही एवं मुंबई की तरफ जाने वाली ट्रेनों की लेटलतीफी कम करने के लिए मुंबई रेलमार्ग को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रयागराज रामबाग- वाराणसी रेलमार्ग से जोड़ने के लिए इरादतगंज से झूंसी के निकट रामनाथपुर के बीच 26.9 किलोमीटर लंबा रेल फ्लाईओवर बनाया जाना है। इस फ्लाईओवर से दो लिंक रेल फ्लाईओवर भी निकाले जाएंगे।