वहीं, भीषण गर्मी के चलते पांच लोग लू लगने की वजह से स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती हुए। इन लोगों को बुखार, जी मिचलाने, चक्कर आने, पेट में दर्द और घबराहट जैसी समस्याएं रहीं। फिलहाल, इन सभी मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।
शुक्रवार को सुबह से ही गर्मी का प्रकोप हावी होने लगा। करीब आठ बजे के बाद तेज धूप ने परेशानी बढ़ानी शुरू कर दी। दोपहर 12 बजे के बाद ऐसा लगने लगा जैसे आसमान से आग बरस रही हो। तेज धूप की वजह से सड़कें भट्ठी की तरह धधकने लगीं।
वहीं, बीच-बीच में चलीं गर्म हवाओं ने परेशानी और बढ़ाने का काम किया। दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक सड़कों पर कम चहल-पहल देखने को मिली। अधिकांश लोगों ने तेज धूप को देखते हुए घर पर ही रहना सही समझा।मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिन तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इसकी वजह से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। लोगों को हीटवेव से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।