अप्रैल खत्म होने में अभी नौ दिन बचे हैं। लेकिन, गर्मी ने लोगों को झुलसा दिया है। रविवार को अधिकतम तापमान में 4.3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 41 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री बढ़कर 26 हो गया। वहीं, धूप और गर्मी से बेहाल लोग कह रहे हैं कि अभी इतनी गर्मी हो रही है तो जून और जुलाई में तो घर से निकलना दूभर हो जाएगा।
वहीं, पिछले तीन दिनों से चल रही तेज हवाओं की वजह से तापमान में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी। मगर शनिवार की अपेक्षा रविवार को न्यूनतम और अधिकतम तापमान बढ़ा है। वहीं, दूसरी तरफ मौसम विभाग ने 22, 23 व 24 अप्रैल को हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। जिसकी वजह से यह हफ्ता काफी गर्म बीतने वाला है।
बता दें कि शनिवार को जहां अधिक तापमान 37.6 डिग्री सेल्सियस था, वहीं रविवार को यह बढ़कर 41 डिग्री सेल्सियस हो गया। इसके अलावा न्यूनतम तापमान भी 25 से बढ़कर 26 डिग्री सेल्सियस हो गया। जो इस वर्ष का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान है। मौसम विभाग ने इस हफ्ते हीट वेव के चलते अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है।