थरवई थाना क्षेत्र के भीम कुंडा मंदिर के पास गंगा स्नान करते हुए तीन युवक गंगा की तेज धारा में बह गए। शोरगुल मचने पर लोगों ने एक युवक को काफी प्रयास के बाद बचा लिया, जबकि दो युवक धारा में समा गए।
थरवई थाना क्षेत्र के भीम कुंडा मंदिर के पास गंगा स्नान करते हुए तीन युवक गंगा की तेज धारा में बह गए। शोरगुल मचने पर लोगों ने एक युवक को काफी प्रयास के बाद बचा लिया, जबकि दो युवक धारा में समा गए। सूचना पाकर एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। लापता युवकों की खोजबीन जारी है। घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। घाट पर भारी भीड़ जमा रही। जिंदा निकाले गए युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे पास के अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया है। दो युवकों के डूबने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।