Prayagraj Crime News : प्रयागराज जिले के हंडिया कस्बे में एक युवक ने पत्नी की हत्या कर दी। कमरे में बंद करके रॉड से इस कदर पीटा की उसकी मौत हो गई। मरणासन्न पत्नी के साथ वह बंद कमरे में बैठा रहा। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर उसे हिरासत में लिया। महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बेरहम पति ने कमरे में बंद करके राड से पत्नी की निर्दयता पूर्वक की गई पिटाई से उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस महिला को तत्काल सीएचसी हंडिया ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बताया जाता है कि पति अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था। इसके कारण आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था।
हंडिया कस्बा के वार्ड एक निवासी रोहित कुमार मजदूरी का काम करता है। आठ साल पहले उतरांव थाना क्षेत्र के धंसीपुर गांव निवासी शोभनाथ की बेटी खुशबू (27) के साथ उसकी शादी हुई थी। दोनों को राधिका (7), ऋषि (5) तथा रितेश (2) बच्चे हैं। आरोप है कि पत्नी की चाल चलन पर आशंका करके आए दिन रोहित उसे बेरहमी से पीटता था। शुक्रवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी होने लगी।
रोहित अपनी पत्नी को घसीट कर कमरा में बंद करके राड से उसकी पिटाई करने लगा। चीखती चिल्लाती खुशबू के शरीर पर वह इस कदर निर्दयतापूर्वक वार करता रहा कि खुशबू बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़ी। चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोगों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पत्नी को मरणासन्न करने के बाद वह बंद कमरे में बैठा रहा। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खुलवाकर उसे गिरफ्तार किया। महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने रोहित को हिरासत में ले लिया। पिता की इस क्रूरता से तीन अबोध बच्चे माता के प्यार से वंचित हो गए। सूचना पाकर परिवार सहित हंडिया कोतवाली पहुंचे मृतका के पिता शोभनाथ ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि ससुर राजबहादुर, जेठ अरविंदकुमार की सहमति से आए दिन उसकी बेटी का पति द्वारा उत्पीड़न किया जाता था। उनके सहयोग से ही निर्मम हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है।



