यूपी रोडवेज की बसों में पॉलिथीन मुक्त महा कुंभ मेला स्टीकर लगाए जाने के अभियान की शुरुआत रविवार को सिविल लाइंस बस स्टेशन से हुई। रोडवेज के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा सभी कर्मचारियों को पॉलिथीन मुक्त और पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाया।
यूपी रोडवेज की ओर से सिविल लाइंस रोडवेज पर आयोजित कार्यक्रम में पॉलिथीन मुक्त महाकुंभ का संकल्प लिया गया। यात्रियों से पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक का प्रयोग करने के लिए जागरूक करने का निर्णय लिया गया। यूपी के सभी बसों में पॉलिथीन महाकुंभ मेला 2025 का स्टीकर लगाए जाने की शुरुआत की। सिविल लाइंस रोडवेज परिसर में खड़ी सभी बसों में स्टीकर लगाया गया।
यूपी रोडवेज की बसों में पॉलिथीन मुक्त महा कुंभ मेला स्टीकर लगाए जाने के अभियान की शुरुआत रविवार को सिविल लाइंस बस स्टेशन से हुई। रोडवेज के अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा सभी कर्मचारियों को पॉलिथीन मुक्त और पर्यावरण बचाने का संकल्प दिलाया।
उन्होंने बताया कि यूपी की सभी बसों में स्टीकर लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष महाकुंभ लगने वाला है। इसमें देश के कोने-कोने से लोग प्रयागराज पहुंचेंगे। उनको पर्यावरण संरक्षण का संदेश जाना चाहिए। इसको लेकर रोडवेज की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। पर्यावरण को बचाने के लिए यह एक अच्छी पहल है। चालक और परिचालकों द्वारा यात्रियों को भी जागरूक किया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत आज प्रयागराज से हुई है जो पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा।
Courtsy amarujala.com