मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम चकअफल उर्फ पूरे लीला (राजेतारा) निवासी विजय बहादुर उर्फ मलखान पटेल 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ पटेल बुधवार को रात मे घर हम लोगों ने घर में घुसकर गोली मार दी।
मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम चकअफल उर्फ पूरे लीला (राजेतारा) निवासी विजय बहादुर उर्फ मलखान पटेल 38 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ पटेल बुधवार को रात मे घर हम लोगों ने घर में घुसकर गोली मार दी। हत्या के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है। मामले में मृतक की पत्नी ने प्रधान पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है।
मृतका की पत्नी सुमन के अनुसार वह और उसके पति विजय बहादुर घर के बरामदे में चारपाई पर सो रहे थे। सुमन देवी तख्ता पर सो रही थी। बुधवार रात एक बजे सुमन देवी के पेट में दर्द होने पर वह खेत पर चली गयी। जब वह लौट रही थी तो गोली की आवाज सुनाई दी। वह भाग के घर के अंदर पहुंची तो देखा तो उसके पति के कंपटी पर गोली मारकर हत्या कुछ युवक वहां से भाग रहे थे। शोर मचाने पर परिजनों और ग्रामीणों की भीड लग गई। सूचना पर मऊआइमा थाने की पुलिस और एसीपी फूलपुर पंकज लवनिया मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने प्रारंभिक जांच कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।
Courtsy amarujala