मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर प्रयागराज का नाम रोशन करने वाली खुशबू निषाद के घर सोमवार को जश्न का माहौल देखने को मिला। उनकी इस उपलब्धि पर कांग्रेस नेताओं ने उनके आवास पर पहुंचकर सम्मानित किया।
कांग्रेस नेताओं ने खुशबू निषाद को माला पहनाकर, बुके भेंट कर और मिठाई खिलाकर उनकी जीत पर बधाई दी। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने खुशबू के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा, “मंजिल उन्हें ही मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है।”

उन्होंने कहा कि खुशबू निषाद ने अपनी मेहनत और लगन से यह साबित कर दिया है कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी बड़े मुकाम हासिल किए जा सकते हैं। कांग्रेस नेताओं ने उम्मीद जताई कि आने वाले समय में राहुल गांधी या प्रियंका गांधी भी खुशबू निषाद से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे।
इस मौके पर कांग्रेस नेता वसीम उर रहमान (मन्नू) ने कहा कि खुशबू ने गोल्ड मेडल जीतकर न सिर्फ प्रयागराज बल्कि पूरे प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित किया है।
कार्यक्रम में अयान अकील, उज्ज्वल अरोरा, मोहम्मद असबान, अमन अंसारी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau



