प्रयागराज जिले के लिए अनिल कुमार को नया जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (BSA) नियुक्त किया गया है। वे शनिवार को बीएसए कार्यालय में औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करेंगे। वर्तमान में वह राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज में प्राचार्य के पद पर कार्यरत थे।
गाजीपुर निवासी अनिल कुमार की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय से हुई है और वे PES 2012 बैच के अधिकारी हैं। अपने व्यवहार कुशल, मृदुभाषी, ईमानदार एवं जनसहयोगी स्वभाव के कारण शिक्षा विभाग में उनकी सकारात्मक छवि मानी जाती है।
अनिल कुमार पूर्व में कई महत्वपूर्ण दायित्व निभा चुके हैं, जिनमें—
-
उप सचिव, यूपी बोर्ड मुख्यालय
-
बीएसए, फर्रुखाबाद एवं औरैया
-
उप सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद
-
डीआईओएस, कौशांबी
-
प्रभारी डायट प्राचार्य
-
प्राचार्य, राज्य शिक्षा संस्थान प्रयागराज
श्री अनिल कुमार ने बताया कि शिक्षकों, शिक्षिकाओं और कर्मचारियों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन की सभी योजनाओं को प्राथमिकता, पारदर्शिता और प्रभावी क्रियान्वयन के साथ लागू किया जाएगा ताकि लाभ समय पर और सही रूप में प्रत्येक पात्र तक पहुँच सके।
उन्होंने यह भी कहा कि परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षण व्यवस्था, गुणवत्तापूर्ण शिक्षण तथा सकारात्मक शैक्षिक वातावरण तैयार करना उनका प्रमुख लक्ष्य रहेगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के संरक्षक डॉ. हरिप्रकाश यादव ने नवनियुक्त बीएसए अनिल कुमार को बधाई देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि उनकी नियुक्ति से प्रयागराज जिले में शैक्षिक गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार होगा।
Anveshi India Bureau



