ठा० हर नारायण सिंह डिग्री कॉलेज, करैलाबाग, प्रयागराज में आज भौतिक विज्ञान विभाग की ओर से एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें जीपीएस और वायुमण्डलीय अनुप्रयोग विषय पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर डॉ० संजय कुमार (सहायक आचार्य, नेहरु ग्राम भारती विश्वविद्यालय) जो मुख्य अतिथि / वक्ता के रूप में आमंत्रित थे, छात्रों और प्राध्यापकों को जीपीएस (ग्लोबल पोजिशिनिंग सिस्टम) की कार्यप्रणाली और इसके विज्ञान एवं तकनीकि उपयोगो के बारे में जानकारी दी। डॉ० कुमार ने बताया कि जीपीएस न केवल स्थान निर्धारण के लिये उपयोगी है, बल्कि इसका प्रयोग वायुमण्डलीय अध्ययन, मौसम पूर्वानुमान, कृषि, रक्षा और आपदा प्रबन्धन में किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य तथा मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। निदेशक डॉ० उदय प्रताप सिंह जी ने उपहार मुख्य अतिथि को भेट की। प्राचार्य डॉ० अजय कुमार गोविन्द राव ने कहा कि भौतिक विज्ञान से ही आज के तकनीकि युग में क्रांति आयी है। संचालन भौतिक विज्ञान के सहायक आचार्य मोहम्मद शाहरुख ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन वनस्पति विज्ञान की सहायक आचार्य डॉ० स्वाति वर्मा ने प्रस्तुत किया। इस व्याख्यान में कॉलेज के सहायक आचार्य डॉ० आयशा मारिया, इन्द्र मोहन मणि त्रिपाठी, दिव्या सिंह, उत्कल श्रीवास्तव, सुम्बुल सिद्दीकी, मीरान हुसैन, डॉ० एस आई एच जाफरी, डॉ० जितेन्द्र वर्मा, विवेक मिश्रा, संदीप सिंह, एवं लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
Anveshi India Bureau