Friday, November 21, 2025
spot_img
HomeEntertainment'वाराणसी' के लॉन्च की प्रियंका चोपड़ा ने ऐसे की थी खास तैयारी,...

‘वाराणसी’ के लॉन्च की प्रियंका चोपड़ा ने ऐसे की थी खास तैयारी, शेयर किया दिलचस्प वीडियो

Priyanka Chopra Varanasi: प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की तेलुगु फिल्म ‘वाराणसी’ की खास झलक हाल ही में एक खास इवेंट के दौरान दिखाई गई। इसी तैयारी का एक खास वीडियो प्रियंका ने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है।

ग्लोबर स्टार प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपनी तेलुगु फिल्म ‘वाराणसी’ पर काम कर रही हैं। इस फिल्म के टीजर और टाइटल को हैदराबाद में ग्लोबट्रॉटर इवेंट में लॉन्च किया गया। इस मौके पर प्रियंका ने बहुत सुंदर साड़ी पहनी और तेलुगु में भाषण देकर सभी का दिल जीत लिया। इस इवेंट का एक खास वीडियो प्रियंका ने अपने सोशल हैंडल पर शेयर किया है।

प्रियंका का पोस्ट
प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी कितनी मेहनत वाली थी। वो तेलुगु में अपनी लाइन्स रिहर्सल करती दिखीं। रेड लाइट थेरेपी और फेस मास्क से अपनी स्किन ग्लो करती नजर आईं। भाषण के नोट्स तैयार किए और काफी नर्वस भी दिखीं। वीडियो में प्रियंका कहती दिखीं, ‘फिल्म में एक्टिंग करने से ज्यादा लाइव स्टेज पर तेलुगु बोलना मुश्किल लगा।’

महेशा बाबू से हुई खास मुलाकात
वीडियो में प्रियंका को डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ लाइन्स प्रैक्टिस करते और साउथ एक्टर महेश बाबू के साथ हंसी-मजाक करते भी देखा गया। स्टेज पर जाने से पहले दोनों के बीच प्यारा मजाकिया पल भी कैमरे में कैद हुआ। भाषण में प्रियंका ने कहा, ‘मैं यह फिल्म करने के लिए बहुत खुश हूं।’ भाषण के बाद उन्होंने महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर और उनकी बेटी सितारा को गले लगाया। इस पोस्ट के साथ प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, ‘वाराणसी लॉन्च मेरी नजर से।’

फिल्म ‘वाराणसी’ के बारे में
फिल्म ‘वाराणसी’ में प्रियंका चोपड़ा के अलावा साउथ स्टार महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली कर रहे हैं। फिल्म में महेश बाबू ‘रुद्र’ के किरदार और प्रियंका ‘मंदाकिनी’ का रोल कर रही हैं। वहीं पृथ्वीराज विलेन ‘कुंभा’ के किरदार में होंगे।
Courtsyamarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments