श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट के द्वारा प्रयागराज के रहने वाले प्रोफेसर श्याम बिहारी अग्रवाल जी को भारत के राष्ट्रपति के द्वारा पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित होने के पश्चात प्रयागराज आगमन पर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर महापौर गणेश केसरवानी एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने उन्हें अंग वस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया और कहा कि पद्मश्री अवार्ड वास्तव में प्रोफेसर साहब के रूप में प्रयागराज को प्राप्त हुआ है और यह प्रयागराज के लिए गौरव का विषय है जिस पर प्रयागराज गर्व कर रहा है
इस अवसर श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट के मंत्री गगन दास गुप्ता उन्हें भगवान जगन्नाथ जी का सचित्र देकर सम्मानित किया ।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कला विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉक्टर श्याम बिहारी अग्रवाल जीरो रोड पर रहते हैं और उन्हें 28 मार्च को भारत की राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू के द्वारा कला के क्षेत्र में अप्रतिम योगदान को लेकर पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया गया था।
सम्मान करने वालों में राम जी केसरवानी,
राजेश केसरवानी, अमर रस्तोगी, वरूण केसरवानी पार्षद सुनीता चोपड़ा,अतुल खन्ना, शिवम् अग्रवाल, प्रमोद मोदी विपुल मित्तल, दिनेश विश्वकर्मा आदि रहे।
Anveshi India Bureau