जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्रयागराज में प्राचार्य / उप शिक्षा निदेशक, राजेंद्र प्रताप के मार्गदर्शन में जीआईसी/ जीजीआईसी में कार्यरत प्रवक्ताओं के तीन दिवसीय संरक्षा एवं सुरक्षा विषयक प्रशिक्षण का आज समापन हुआ। इस प्रशिक्षण के दौरान माध्यमिक स्तर पर कार्य करने वाले शिक्षकों को विद्यालय की संरक्षा एवं सुरक्षा के सभी पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया । शिक्षा का अधिकार अधिनियम, पाॅक्सो एक्ट, आपदा प्रबंधन ,सड़क सुरक्षा ,अग्निशमन सुरक्षा, साइबर सिक्योरिटी एव॔ जेंडर सेंसटाइजेशन जैसे विषयों पर विषय विषेशज्ञो/ मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया । साइबर सिक्योरिटी पर पुलिस विभाग के साइबर सेल से जयप्रकाश ,सड़क सुरक्षा पर यातायात विभाग के टीआई प्रथम अमित सिंह एवं अग्निशमन सुरक्षा पर फायर ब्रिगेड के सुरक्षाकर्मियों के द्वारा मॉक ड्रिल किया गया । संदर्भदाता अरुणेश त्रिपाठी एवं शिवमंगल सिंह ने सत्रो का संचालन कुशलता पूर्वक किया। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ राजेश कुमार पांडेय ने सड़क सुरक्षा के विभिन्न आयामों से प्रतिभागियों का परिचय कराया । प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप एवं वितरण एवं देवरिया के डीआईओएस शिवनारायण सिंह
ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया । कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने प्रतिभागियों से इस प्रशिक्षण को अपने छात्रों तक पहुंचाने की अपील की गई।
Anveshi India Bureau