महाकुम्भ के अरैल क्षेत्र में दिनांक 22.01.2025 को प्रस्तावित विधानसभा उ0 प्र0 के कैबिनेट की बैठक को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 21.01.2025 को पुलिस उप महानिरीक्षक श्री वैभव कृष्ण IPS के द्वारा थाना अरैल क्षेत्र में विधानसभा के कैबिनेट की बैठक हेतु तैयार की गई त्रिवेणी संकुल टेंट सिटी का भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया गया एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए | तत्पश्चात पुलिस उप महानिरीक्षक महाकुम्भ द्वारा जल पुलिस की मोटर वोट से संगम नोज सहित VVIP घाट का भ्रमण करते हुए घाटों पर लगे डीप वॉटर बैरिकेडिंग एवं फ्लोटिंग रिवर लाइन का भी निरीक्षण किया गया |
Anveshi India Bureau