Sunday, July 6, 2025
spot_img
HomeEntertainmentPushpa 2: पुष्पा 2 के प्री-रिलीज इवेंट में डीएसपी ने मंच से...

Pushpa 2: पुष्पा 2 के प्री-रिलीज इवेंट में डीएसपी ने मंच से की शिकायत, प्रोड्यूसर्स से कही ये बात

कंपोजर देवी श्री प्रसाद वाद यानी डीएसपी ने ‘पुष्पा 2’ प्रोड्यूसर नवीन येरानी, मोहन चेरुकुरी और रवि शंकर कुछ बातें कहते नजर आए हैं।

कंपोजर देवी श्री प्रसाद वाद को डीएसपी के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें ‘पुष्पा 2’ प्रोड्यूसर नवीन येरानी, मोहन चेरुकुरी और रवि शंकर से कुछ बातें करते नजर आए। उन्होंने 24 नवंबर को चेन्नई में प्री-रिलीज इवेंट में शिकायत भरे अंदाज में बातें की हैं।
डीएसपी ने स्टेज से कही ये बातें
इस कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर उन्होंने बात की है। स्टेज से की गई बातें इस बात का इशारा कर रहा है कि उनके बीच में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। उन्होंने फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर देने में कथित रूप से विफल रहने के कारण हुए विवाद पर खुलकर बात की। इस कारण प्रोड्यूसर्स को दूसरे संगीत निर्देशकों को चुनना पड़ा। उन्होंने कहा कि निर्देशकों को प्यार से ज्यादा उनसे शिकायतें हैं।
प्रोड्यूसर से की शिकायत
डीएसपी ने स्टेज से निर्माता रविशंकर पर आरोप लगाया, रवि सर आप मुझे यह कहते हुए दोषी बना रहे थे कि मैंने समय पर गाना नहीं दिया। मुझे पता है आप मुझसे प्यार करते हैं, हालांकि इससे ज्यादा आपको मुझसे शिकायते हैं। मुझे लगता है कि आपको मुझसे प्यार से ज्यादा शिकायतें हैं। मैं 20-25 मिनट पहले ही आ गया था। मुझे सबने कैमरे के सामने आने के लिए इंतजार करने की बात की। मैं शर्मिला हूं, लेकिन मंच पर मैं बेशर्म हूं।

डीएसपी ने कही ये बात
डीएसपी ने कहा कि मैं सुन सकता था कि किस्सिक गाना बज रहा है इसलिए मैं दौड़ कर आया। मैं जैसे ही आया आपने कहा, ‘गलत समय है सर। आप देर से आए हैं।’ उन्होंने कहा, मैं क्या कर सकता हूं? अगर मुझे इन सब पर अलग से बात करनी पड़े, तो कोई बात नहीं। मैं हमेशा तैयार हूं। बात करें फिल्म की तो ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments