कंपोजर देवी श्री प्रसाद वाद यानी डीएसपी ने ‘पुष्पा 2’ प्रोड्यूसर नवीन येरानी, मोहन चेरुकुरी और रवि शंकर कुछ बातें कहते नजर आए हैं।
कंपोजर देवी श्री प्रसाद वाद को डीएसपी के नाम से भी जाना जाता है। उन्हें ‘पुष्पा 2’ प्रोड्यूसर नवीन येरानी, मोहन चेरुकुरी और रवि शंकर से कुछ बातें करते नजर आए। उन्होंने 24 नवंबर को चेन्नई में प्री-रिलीज इवेंट में शिकायत भरे अंदाज में बातें की हैं।
Courtsy amarujala.com