कौशाम्बी…..जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने राजकीय हाईस्कूल रामपुर धमावा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिराथू, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कड़ा एवं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज केसारी पहुॅचकर प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत कराये जा रहें निर्माण और मरम्मत कार्यों का निरीक्षण कर जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान राजकीय बालिका इंटर कालेज कड़ा के शौचालयों में साफ-सफाई न पाये जाने एवं विद्यालय परिसर में गड्ढे अधिक मात्रा में पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए ई0ओ0 कड़ा को शौचालयों की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनश्चित कराने के साथ ही विद्यालय परिसर में समतलीकरण के कार्य को कराये जाने के निर्देश दियें।इसी प्रकार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सिराथू के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय में रंगाई-पुताई एवं साफ-सफाई कराने कराये जाने के निर्देश दियें।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयां में चल रहें निर्माण और मरम्मत कार्यो को गुणवत्तापूर्ण एवं तेजी से पूर्ण कराये जाने के निर्देश कार्यदायी संस्था यू0पी0 सिडको को दियें। उन्होंने क्लास रूमों में लगे हुए खराब पंखो की मरम्मत कराने एवं जहॉ पर पंखे नहीं है, वहॉ पर नये पंखे लगवाने के निर्देश दियें। इसके साथ ही उन्होंने विद्यालयां में विद्युत वायरिंग की मरम्मत, शौचालयां में टाइल्स लगवाने, रंगाई-पुताई एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दियें। उन्हांने कहा कि विद्यालयों में जहॉ-जहॉ पर गड्ढे हैं, उनमें मिट्टी डलवाकर समतलीकरण कराया जाय। उन्होंने राजकीय हाईस्कूल रामपुर धमावा, राजकीय इंटर कॉलेज कड़ा एवं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज केसारी में बाउण्ड्रीवाल न होने पर उप जिलाधिकारी सिराथू को बाउण्ड्रीवाल का सीमांकन कराते हुए बाउण्ड्रीवाल के निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण कराये जाने के निर्देश दियें।
इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह एवं अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी निशान्त कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
Anveshi India Bureau