प्रयागराज। भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तत्वाधान में “स्पर्श फिजिकल आर्ट एंड कल्चर संस्थान ” की ओर से चंद्रशेखर आजाद पार्क में सात दिवसीय राम जन्म भूमि नाटक उत्सव के छठे दिन बुधवार को “युद्ध में अयोध्या” नाटक का बड़े भावपूर्ण ढंग से मंचन हुआ। दर्शकों की कई बार तालियां बजीं।
यहां बतला दें की फिजिकल आर्ट एंड कल्चरल संस्थान ने 7 दिन तक “युद्ध में अयोध्या” नाटक के माध्यम से मंदिर बनने के संघर्ष को दिखाने का बीड़ा उठाया हुआ है। राम नवमी के दिन इसी कड़ी में नाटक का छटा भाग प्रस्तुत किया गया।
ज्ञान चंद्रवंशी द्वारा तैयार किए गए इस नाटक में अलौकिक , श्री चंद्र दीक्षित , भूपेंद्र सिंह , अन्नू , हर्ष पांडे , चंद्रानी कुन्नू , धीरेंद्र यादव , वेदांत धूरिया , विशेष पांडे आदि ने अभिनय किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व काशी प्रांत के उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता रहे । नाटक को भरपूर सराहना मिली। मुख्य अतिथि ने सभी कलाकारों को इस बेहतरीन प्रस्तुति के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। सातवीं और अंतिम कड़ी गुरुवार को प्रस्तुत की जाएगी।
Anveshi India Bureau