इलाहाबाद के सांसद कुंवर उज्जवल रमण सिंह ने आज गंगा जमुना और शहर कांग्रेस के पदाधिकारी को सर्टिफिकेट देने के बाद संबोधित करते हुए आवाहन किया कि अब आपको चुनाव अभियान में लगना होगा जो पदाधिकारी जिस समाज बिरादरी धर्म का नेतृत्व कर रहा है वह अपने समाज बिरादरी और धर्म में कांग्रेस के राहुल गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेगा और गांव के प्रत्येक मतदान स्थल पर कम से कम 10 कार्यकर्ताओं को जोड़ने का कार्य अभी से प्रारंभ करना होगा जो अपने बूथ पर मजबूत होगा वहीं अब राजनीति करेगा यही उद्गार देते हुए जिले और शहर का पदाधिकारी अगर अपनी बूथ कमेटी अपने मोहल्ले की गांव की कमेटी नहीं बना पाया तो उसको इस्तीफा देना पड़ेगा राष्ट्रीय सचिव की चेतावनी आज शहर कांग्रेस कमेटी जिला कांग्रेस कमेटी जमुना पार गंगा पार के पदाधिकारी को शपथ दिलाने के बाद उनके पद का प्रमाण पत्र देते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव श्री राजेश तिवारी ने बड़े साफ शब्दों में कहा पद और प्रमाण पत्र लेने के बाद पार्टी के साथ गद्दारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने कहा जो पदाधिकारी अपने बूथ को मजबूत नहीं कर सकता एक आदमी पार्टी के लिए बस्ता लगाने के लिए कांग्रेस का झंडा लगाने के लिए नहीं दे सकता और चुनाव आने पर अपने बूथ पर अपना और अपने परिवार का और दिलवाने के बाद चुनाव नहीं जीत सकता उसे पद में रहने का कोई अधिकार नहीं है और उसका पद छीनेगा चाहे वह राष्ट्रीय कमेटी में हो या जिला कमेटी का पदाधिकारी उन्होंने कहा कि मंडल और न्याय पंचायत समितियां का गठन होगा और पंचायत के चुनाव के लिए अभी से ध्यान देना होगा यह पदाधिकारी की जिम्मेदारी है वह पंचायत के चुनाव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चुनाव में लड़ाई और लोगों को बताएं कि हमारे लोकप्रिय नेता राहुल गांधी जाति जनगणना चाहते हैं जिससे कि 10% अमीर लोगों को बजट की जो हिस्सेदारी मिल रही है वह देश के 90% लोगों में बजट को बांटा जाए उनका विकास सुनिश्चित किया जा सके उन्होंने याद दिलाया कि नरेंद्र मोदी का एक कैबिनेट मंत्री कहा था जाती जानना गणना की बात करने वालों को जूते से मर जाएगा उसी के सामने देश के प्रधानमंत्री को जाति जनगणना मुद्दे पर झुकना पड़ा आज गंगा पार जमुना पार शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी को अग्नि समन चौराहा स्थित शंकर मेमोरियल हॉल में उनके पद का सर्टिफिकेट देने के लिए सांसद कुमार उज्जवल रमण सिंह अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी जोनल को-ऑर्डिनेट अनिल श्रीवास्तव प्रजानाथ शर्मा कोऑर्डिनेटर गंगा पार जमुना पार और शहर के मंच पर उपस्थित हुए उनके साथ जिले के कोऑर्डिनेटर भी उपस्थित थे उसके उपरांत शपथ पत्र का वितरण किगया और जिसे पढ़कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारी ने शपथ लिया शपथ पत्र में लिखा था कि मैं शपथ लेता हूंकि देश की सांप्रदायिक जातिवादी टैक्टर को हराने एवं सामाजिक समरसता और भाई तरह बनाए रखने व संविधान विरोधी ताकते से संविधान को बचाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ काम करूंगा मैं संकल्प लेता हूं कि शोषित पीड़ित एवं वंचितों को सामाजिक न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस की विचारधारा एवं गांधीवादी सिद्धांतों के अनुरूप पार्टी का निष्ठा पूर्वक कार्य करूंगा मैं संकल्प लेता हूं कि पार्टी द्वारा मुझे जो दायित्व दिया गया है उसकी इमानदारी पूर्वक निर्वहन करुंगा शपथ लेने के उपरांत बारी-बारी से कार्यकर्ताओं को उपाध्यक्ष महामंत्री सचिव पदोका सर्टिफिकेट गंगा पार जमुना पार शहर के लोगों को दिया गया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय तिवारी तस्लीमुद्दीन फूजैल हाशमी अशोक पटेल मुकुंद तिवारी हरकेश तिवारी मनोज पासी राकेश पटेल मुन्ना पांडे मंजू संत राजेश्वरी पटेल अरशद अली रसी विनय पांडे महेंद्र प्रताप सिंह उपस्थित थे
Anveshi India Bureau