उधना-भागलपुर-नंदुरबार अनारक्षित विशेष ट्रेन (09037/09038) उधना से 13 व 16 अप्रैल को एवं भागलपुर से 14 व 17 अप्रैल को चलाई जाएगी। यह ट्रेन छिवकी सुबह 7.35 बजे व वापसी में दोपहर के 12 बजे पहुंचेगी। जयनगर-उधना विशेष ट्रेन (09036) जयनगर से 11 अप्रैल को चलाई जाएगी, जो रात 12:05 पर छिवकी जंक्शन पहुंचेगी।
गर्मी में छपरा और हावड़ा रूट पर जाने वाले यात्रियों को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों की समयसारिणी जारी की है। इसमें उधना–छपरा एक्सप्रेस (09041/09042) उधना से बुधवार, बृहस्पतिवार, शुक्रवार और सोमवार को चलेगी। जबकि छपरा से बृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार और मंगलवार को इसका संचालन होगा। यह ट्रेन 10 से 19 अप्रैल तक चलाई जाएगी। इसमें कुल 22 कोच होंगे। ट्रेन प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर सुबह 7:35 पर आएगी और सुबह 10:25 बजे छपरा पहुंचाएगी।
इसी तरह उधना-भागलपुर-नंदुरबार अनारक्षित विशेष ट्रेन (09037/09038) उधना से 13 व 16 अप्रैल को एवं भागलपुर से 14 व 17 अप्रैल को चलाई जाएगी। यह ट्रेन छिवकी सुबह 7.35 बजे व वापसी में दोपहर के 12 बजे पहुंचेगी। जयनगर-उधना विशेष ट्रेन (09036) जयनगर से 11 अप्रैल को चलाई जाएगी, जो रात 12:05 पर छिवकी जंक्शन पहुंचेगी। हावड़ा–हिसार विशेष ट्रेन (03007/03008) हिसार से 15 अप्रैल को चलकर शाम 5.30 बजे छिवकी पहुंचेगी और वापसी में यह 19 को रात 8.40 बजे आएगी।
Courtsyamarujala.com