उत्तर मध्य रेलवे का मुख्यालय और प्रयागराज मंडल का डीआरएम ऑफिस संगम नगरी में होने के बावजूद 16 सितंबर को आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस का पहले दिन प्रयागराज जंक्शन पर ठहराव नहीं होगा। रेलवे प्रशासन की ओर से आगरा वंदे भारत के लिए सोमवार 16 सितंबर को किसी भी तरह के स्वागत समारोह का आयोजन प्रयागराज जंक्शन पर नहीं किया जा रहा है। अपने उदघाटन के दिन वंदे भारत प्रयागराज जंक्शन से अब नॉन स्टाॅप निकलेगी।
आगरा-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ 16 सितंबर को हो रहा है। पहले दिन स्पेशल ट्रेन के रूप में इसका संचालन होगा। इस दौरान प्रयागराज छोड़ इसके ठहराव वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है। पहले प्रयागराज में भी इस स्वागत कार्यक्रम होना था लेकिन 15 की जगह 16 सितंबर को ट्रेन का उदघाटन कार्यक्रम शिफ्ट हो जाने की वजह से अब उदघाटन वाले दिन ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन को ठहराव ही नहीं होगा।
वहीं दूसरी ओर 16 सितंबर को प्रयागराज जंक्शन पर देश की पहली 20 कोच वाली वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत का कार्यक्रम होगा। स्पेशल ट्रेन के रूप में शाम 4.15 बजे वाराणसी से चलकर 20 कोच वाली भगवा वंदे भारत शाम 6.05 बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी। यहां सांसद प्रवीण पटेल, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह आदि द्वारा उसका स्वागत किया जाएगा।
Courtsy amarujala.com