Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomePrayagrajRailway News : प्रयागराज में पहले दिन नहीं रुकेगी आगरा-बनारस वंदे भारत,...

Railway News : प्रयागराज में पहले दिन नहीं रुकेगी आगरा-बनारस वंदे भारत, बच्चों को नहीं कराया जाएगा फ्री सफर

उत्तर मध्य रेलवे का मुख्यालय और प्रयागराज मंडल का डीआरएम ऑफिस संगम नगरी में होने के बावजूद 16 सितंबर को आगरा कैंट-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस का पहले दिन प्रयागराज जंक्शन पर ठहराव नहीं होगा। रेलवे प्रशासन की ओर से आगरा वंदे भारत के लिए सोमवार 16 सितंबर को किसी भी तरह के स्वागत समारोह का आयोजन प्रयागराज जंक्शन पर नहीं किया जा रहा है। अपने उदघाटन के दिन वंदे भारत प्रयागराज जंक्शन से अब नॉन स्टाॅप निकलेगी।

आगरा-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ 16 सितंबर को हो रहा है। पहले दिन स्पेशल ट्रेन के रूप में इसका संचालन होगा। इस दौरान प्रयागराज छोड़ इसके ठहराव वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत का कार्यक्रम रखा गया है। पहले प्रयागराज में भी इस स्वागत कार्यक्रम होना था लेकिन 15 की जगह 16 सितंबर को ट्रेन का उदघाटन कार्यक्रम शिफ्ट हो जाने की वजह से अब उदघाटन वाले दिन ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर ट्रेन को ठहराव ही नहीं होगा।

साथ ही रेलवे की तैयारी थी कि उदघाटन वाले दिन प्रयागराज से स्कूली बच्चों को वंदे भारत में फ्री सफर कराया जाएगा, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। आगरा कैंट आदि स्टेशनों से ही जो बच्चे ट्रेन में चढ़ेंगे, वही इसमें सफर करेंगे। शाम 4.15 बजे आगरा से चलकर यह ट्रेन रात दस बजे के आसपास जंक्शन से गुजरेगी।

वहीं दूसरी ओर 16 सितंबर को प्रयागराज जंक्शन पर देश की पहली 20 कोच वाली वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस के स्वागत का कार्यक्रम होगा। स्पेशल ट्रेन के रूप में शाम 4.15 बजे वाराणसी से चलकर 20 कोच वाली भगवा वंदे भारत शाम 6.05 बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी। यहां सांसद प्रवीण पटेल, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह आदि द्वारा उसका स्वागत किया जाएगा।

रेलवे की पूर्व में प्लानिंग थी कि 16 सितंबर को वाराणसी से प्रयागराज और प्रयागराज से वाराणसी के बीच चलने वाली स्पेशल वंदे भारत में प्रयागराज के भी स्कूली बच्चों को फ्री सफर कराया जाएगा, लेकिन अब कार्यक्रम बदल दिया गया है। 16 सितंबर को इसमें वाराणसी से ही जो बच्चे एवं अन्य लोग आएंगे, वहीं इस ट्रेन से वापस वाराणसी जाएंगे। रेलवे प्रशासन का तर्क है अगर 20 कोच की वंदे भारत से बच्चों को वाराणसी तक ले जाया गया तो देर रात 11 बजे या उसके बाद उनकी वापसी और जंक्शन से उन्हें घर पहुंचाने में व्यवाहारिक कठिनाई भी सामने आएगी।

20 कोच वाली देश की पहली वंदे भारत जो 16 को वाराणसी-प्रयागराज तक आनी है, उसका स्वागत यहां होगा। आगरा-बनारस वंदे भारत के उदघाटन वाले रेक का 16 सितंबर को प्रयागराज में ठहराव नहीं होगा। यहां देर शाम आने की वजह से ही वंदे भारत से स्थानीय बच्चों को अब नहीं भेजा जाएगा। – शशिकांत त्रिपाठी, सीपीआरओ, एनसीआर।

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments