Tuesday, September 16, 2025
spot_img
HomePrayagrajRailway News : संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का प्रयागराज जंक्शन तक होगा विस्तार,...

Railway News : संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का प्रयागराज जंक्शन तक होगा विस्तार, कुंभ के दौरान छिवकी से होगी रवाना

यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का महाकुंभ के पहले प्रयागराज जंक्शन तक विस्तार हो जाएगा। हालांकि, कुंभ के दौरान इसे छिवकी से ही चलाया जाएगा। बाद में जंक्शन से शिफ्ट कर दी जाएगी। अभी इसका संचालन मानिकपुर से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक हो रहा है।

मानिकपुर से गाड़ी संख्या 12447 यूपी संपर्क क्रांति वर्तमान समय हर रोज शाम 6:25 बजे चलकर अगले दिन सुबह 5:22 बजे दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन पहुंच जाती है। इसका चित्रकूट, अत्तर्रा, बांदा जंक्शन, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, वीरागंना लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट एवं मथुरा जंक्शन पर ठहराव है।
पिछले वर्ष ही यूपी संपर्क क्रांति के प्रयागराज तक विस्तार किए जाने का मुद्दा उठा था। इसे लेकर रेलवे बोर्ड स्तर तक में तैयारी पूरी हो गई है। प्रयागराज जंक्शन तक के विस्तार की घोषणा किसी भी दिन की जा सकती है। 

हजरत निजामुद्दीन से यूपी संपर्क क्रांति रात आठ बजे चलकर अगले दिन सुबह 7:30 बजे मानिकपुर पहुंच जाती है। यह 11 घंटे मानिकपुर में ही खड़ी रहती है। मानिकपुर जंक्शन पहले उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल के अधीन था, लेकिन अब यह प्रयागराज मंडल के अधीन है। इसी वजह से यूपी संपर्क क्रांति को प्रयागराज शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। महाकुंभ के पूर्व यह ट्रेन प्रयागराज से संचालित होने लगेगी। इससे बुंदेलखंड के तमाम जिलों से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी।

22 कोच की यूपी संपर्क क्रांति में एसी श्रेणी के हैं 15 कोच

यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में कुल 22 कोच हैं। इसमें 15 कोच सिर्फ एसी श्रेणी के हैं। इसमें एसी थ्री के दस, एसी टू के चार एवं एसी फर्स्ट कम एसी टू के एक-एक कोच हैं। इसके अलावा स्लीपर श्रेणी के दो, जनरल के तीन एवं एसएलआरडी और एलपीआर श्रेणी के एक-एक कोच हैं।

प्रयागराज से शाम 4:30 बजे रवाना हो सकती है यूपी संपर्क क्रांति
यूपी संपर्क क्रांति को यहां से शाम 4:30 बजे रवाना किया जा सकता है। प्रयागराज से मानिकपुर के बीच इसका शंकरगढ़ में ठहराव किए जाने की तैयारी है। मानिकपुर से निजामुद्दीन पहुंचने की समय सारिणी में अंतर नहीं होगा। वहीं, वापसी में संपर्क क्रांति सुबह 9:30 बजे प्रयागराज आएगी।

दिवाली और छठ के मौके पर मुंबई के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

दिवाली और छठ पूजा के मौके पर ट्रेनों में यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची को देखते हुए रेलवे ने प्रयागराज से लोकमान्य तिलक के लिए सीधी ट्रेन चलाने का एलान किया है। पूजा स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी रेलवे प्रशासन ने जारी कर दी है। इसका संचालन लोकमान्य तिलक से 29 अक्तूबर एवं पांच नवंबर 24, प्रयागराज से 30 अक्तूबर और छह नवंबर 24 को होगा।

उत्तर मध्य रेेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि लोकमान्य तिलक से 01045 दोपहर 12:15 बजे चलकर कल्याण, नासिक, भुसावल, खंडवा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, शंकरगढ़ रुकते हुए अगले दिन सुबह 11:20 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी। यहां से गाड़ी संख्या 01046 की रवानगी शाम 6:50 बजे होगी, जो अगले दिन शाम 4:05 बजे लोकमान्य तिलक पहुंच जाएगी। स्पेशल ट्रेन में स्लीपर के आठ, एसी थ्री के दो, सामान्य श्रेणी के छह एवं एसएलआर श्रेणी के कुल दो कोच रहेंगे।

Courtsy amarujala.com
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments