Saturday, December 20, 2025
spot_img
HomePrayagrajRailway : प्रयागराज एक्सप्रेस में खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर घुसे यात्री,...

Railway : प्रयागराज एक्सप्रेस में खिड़की का शीशा तोड़कर अंदर घुसे यात्री, खिड़की के रास्ते जनरल कोच में घुसे

पर्व मनाने के बाद वापसी करने वाले यात्रियों की बृहस्पतिवार की शाम प्रयागराज जंक्शन पर खूब भीड़ उमड़ी। नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर लगी तो उसके जनरल कोच में बैठने के लिए यात्रियों में अफरा तफरी मच गई।

पर्व मनाने के बाद वापसी करने वाले यात्रियों की बृहस्पतिवार की शाम प्रयागराज जंक्शन पर खूब भीड़ उमड़ी। नई दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस प्लेटफार्म पर लगी तो उसके जनरल कोच में बैठने के लिए यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। तमाम यात्री जनरल कोच की इमरजेंसी खिड़की के रास्ते जनरल कोच में घुसे। इस दौरान महिला यात्रियों को खासी फजीहत हुई।

यूं तो आरपीएफ ने जनरल कोच में चढ़ने के लिए यात्रियों की लाइन लगवाई थी, लेकिन वॉशिंग लाइन से ट्रेन के प्लेटफार्म एक पर पहुंचते ही उसमें बैठने के लिए लोग टूट पड़े। जनरल कोच में चढ़ने की आपाधापी के बीच कुछ यात्रियों ने शीशा भी तोड़ दिया। खिड़की पर लगी लोहे की रॉड भी टेढ़ी कर दी गई। तमाम यात्री उसी के रास्ते अंदर घुसे। इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी बेबस हो गए। भीड़ के आगे किसी की एक न चली।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments