Sunday, January 5, 2025
spot_img
HomePrayagrajRailway : फिरोजपुर, अमृतसर, देहरादून, भठिंडा से प्रयागराज को चलेंगी सीधी ट्रेन,...

Railway : फिरोजपुर, अमृतसर, देहरादून, भठिंडा से प्रयागराज को चलेंगी सीधी ट्रेन, रेलवे ने जारी की समय सारिणी

महाकुंभ मेला अवधि में अलग-अलग तिथियों में पंजाब के भठिंडा, अमृतसर, फिरोजपुर, हिमाचल प्रदेश के अम्ब अंदौरा, उत्तराखंड के देहरादून और देश की राजधानी दिल्ली से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी जारी की है।

प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले के लिए रेलवे ने पंजाब, हिमाचल, हरियाणा और उत्तराखंड से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ स्पेशल ट्रेन चलाए जाने का एलान किया है। महाकुंभ मेला अवधि में अलग-अलग तिथियों में पंजाब के भठिंडा, अमृतसर, फिरोजपुर, हिमाचल प्रदेश के अम्ब अंदौरा, उत्तराखंड के देहरादून और देश की राजधानी दिल्ली से महाकुंभ स्पेशल ट्रेन की समय सारिणी जारी की है। अलग-अलग तिथियों में इन ट्रेनों का संचालन प्रयागराज के फाफामऊ रेलवे स्टेशन तक होगा। खास बात यह है कि इन सभी ट्रेनों का संचालन वाया मुरादाबाद, बरेेली, लखनऊ के रास्ते होगा।

पंजाब के भठिंडा से गाड़ी नंबर 04526 की रवानगी 19, 22, 25 जनवरी एवं 08, 18 एवं 22 फरवरी की सुबह 4.30 बजे चलकर अंबाला, यमुनानगर जगाधरी, रूड़की, मुरादाबाद, बरेली आदि स्टेशन रुकते हुए रात 11.55 बजे फाफामऊ पहुंचेंगी। फाफामऊ से इसकी रवानगी 20, 23, 26 जनवरी, 09, 19 और 23 फरवरी की सुबह 6.30 बजे होगी जो रात 1.10 बजे भठिंडा पहुंच जाएगी। इसी तरह हिमाचल के अम्ब अंदौरा से 04528 की रवानगी 17, 20, 25 जनवरी, 09, 15 एवं 23 फरवरी की रात 10.05 बजे चलकर अगले दिन शाम 6.00 बजे फाफामऊ पहुंचेगी। फाफामऊ से 04527 का संचालन 18, 21, 26 जनवरी, 10, 16 एवं 24 फरवरी की रात 10.30 बजे चलकर अगले दिन शाम 5.50 बजे अम्ब अंदौरा पहुंच जाएगी।

 

देहरादून से सुबह चलकर रात मेें पहुंच जाएंगे प्रयागराज

वहीं देहरादून से 04316 की रवानगी 18, 21, 24 जनवरी, 09, 16, 23 फरवरी की सुबह 8.10 बजे होगी। ट्रेन उसी दिन रात 11.50 बजे ट्रेन फाफामऊ पहुंच जाएगी। फाफामऊ से 04315 का संचालन 19, 22, 25 जनवरी, 10, 17 एवं 24 फरवरी की सुबह 6.30 बजे होगा जो रात 9.30 बजे देहरादून पहुंच जाएगी। दिल्ली से 04066 की रवानगी 10, 18, 22, 31 जनवरी, 08, 16, 27 फरवरी की रात 11.25 बजे होगी जो अगले दिन दोपहर 2.15 बजे फाफामऊ एवं यहां से 04065 की रवागनी रात 11.30 बजे 11, 19, 23 जनवरी, 01, 09, 17 एवं 28 फरवरी को होगी।

 

पटियाला होकर आएगी फिरोजपुर स्पेशल

 

अमृतसर से 04662 का संचालन 09, 19 जनवरी एवं 06 फरवरी की रात 8.10 बजे होगा। यह ट्रेन अगले दिन शाम 7.00 बजे फाफामऊ आएगी। इसी तरह फाफामऊ से 04661 सुबह 6.30 बजे 11, 21 जनवरी एवं 08 फरवरी को चलकर अगले दिन सुबह 4.15 बजे अमृतसर पहुंच जाएगी। वहीं पंजाब के फिरोजपुर से 25 जनवरी को 04664 दोपहर 1.25 बजे चलकर फरीदकोट, पटियाला होते हुए अगले दिन सुबह 11.30 बजे फाफामऊ एवं वापसी में 04663 यहां से 26 जनवरी की शाम 7.30 बजे रवाना होगी जो अगले दिन शाम 4.45 बजे फिरोजपुर पहुंच जाएगी।

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments