Saturday, July 5, 2025
spot_img
HomePrayagrajरेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज छिवकी ने महिला यात्री का छूटा हुआ ट्रॉली बैग...

रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज छिवकी ने महिला यात्री का छूटा हुआ ट्रॉली बैग व थैला किया सुपुर्द

रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में ‘आपरेशन अमानत’ अभियान निरंतर चलती रहती है । इस अभियान के अंतर्गत गाड़ियों एवं रेलवे परिसर में यात्रियों के छूटे या खो गए समान को तलाशकर उन्हें वापस लौटाया जाता है ।

रेलवे हेल्पलाइन से प्राप्त सूचना के आधार पर रेलवे सुरक्षा बल/ प्रयागराज छिवकी के सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुशवाहा एवं हेड कांस्टेबल संतोष कुमार यादव ने गाड़ी संख्या 01010 दानापुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल के प्रयागराज छिवकी स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या -3 पर आने पर संबंधित कोच संख्या -B3 को अटेंड किया ।
उक्त कोच को अटेंड करने पर कोच अटेंडेंट द्वारा स्काई ब्लू अल्फा ट्रॉल बैग लॉक बंद हालत में व विमल का थैला जिसमें खाने-पीने का सामान था रेलवे सुरक्षा बल को सौंपा गया। जिसे उतारकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज छिवकी पर रखा गया शिकायतकर्ता उमाशंकर शर्मा, निवासी -रमाबाई नगर जो आरा से ठाणे की यात्रा कर रहे थे का स्काई ब्लू अल्फा ट्रॉल बैग लॉक बंद हालत में व विमल का थैला चेक कराकर समान पूरा व संतुष्ट होने पर सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र कुशवाहा द्वारा सुपुर्द किया गया। शिकायतकर्ता अपना ट्रॉली बैग खोलकर चेक किया जिसमें लगभग 4 तोला सोने की मंगलसूत्र, एक तोला सोने का कान का झाला, 2 तोला चांदी की चेन व इस्तेमाल वाले कपड़े थे। सामान की कीमत लगभग 568000/ बताया गया।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments