रेलवे संरक्षा आयुक्त, प्रणजीव सक्सेना ने प्रयागराज-चोपन खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया । इस निरीक्षण के दौरान प्रयागराज मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इंफ्रा, नवीन प्रकाश, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर-I, शैलेश कुमार एवं अन्य अधिकारी एवं निरीक्षक उपस्थित थे ।
विंडो-ट्रेलिंग निरीक्षण भारतीय रेल में एक विशेष निरीक्षण है, जिसमें चलती ट्रेन से निरीक्षण कार की पिछली खिड़की से ट्रैक और उसके आसपास के प्रतिष्ठानों जैसे सिग्नल, ओएचई, प्लेटफॉर्म आदि का निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के दौरान, मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों पर यात्री सुविधाएं और समग्र स्थिति, विशेष रूप से प्वाइंट और क्रॉसिंग पर ट्रेन की सवारी की गुणवत्ता, ट्रैक ज्योमेट्री इंडेक्स (टीजीआई) में सुधार की स्थिति, सिग्नल दृश्यता, सिग्नल बाक्स की स्थिति, जैसे महत्वपूर्ण पैरामीटर आदि रेलवे संरक्षा आयुक्त द्वारा देखे गए ।
रेलवे सुरक्षा आयुक्त, प्रणजीव सक्सेना रेलवे अधिकारियों के साथ प्रयागराज जंक्शन से विंध्याचल स्टेशन पहुंचे । रेलवे संरक्षा आयुक्त ने प्रयागराज मण्डल के रेलवे अधिकारियों के साथ विंध्याचल स्टेशन एवं यार्ड का गहन निरीक्षण किया और बिन्दुबार जानकारी ली । रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने स्टेशन मास्टर कक्ष, रिलेरूम, पॉइंट्स का विस्तृत निरीक्षण किया ।
रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने विंध्याचल स्टेशन पर निरीक्षण के बाद सक्तेशगढ़ स्टेशन का निरीक्षण किया । रेलवे संरक्षा आयुक्त ने प्रयागराज मण्डल के रेलवे अधिकारियों के साथ सक्तेशगढ़ स्टेशन एवं यार्ड का विस्तृत निरीक्षण किया और बिन्दुबार जानकारी ली ।
निरीक्षण के अगले क्रम में रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने सक्तेशगढ़-सरसोंग्राम स्टेशन के मध्य स्थित ब्रिज संख्या -46 का भी निरीक्षण किया । ब्रिज संख्या -46 के निरीक्षण के दौरान रेलवे सुरक्षा आयुक्त सभी मानकों की बरीके से जांच पड़ताल की और हवा के दबाव में ब्रिज की प्रतिक्रिया का भी अवलोकन किया।
इस दौरान उन्होंने चुनार चोपन खंड के घाट क्षेत्र का भी वृहद निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाट सेक्शन की कार्यप्रणाली एवं सुरक्षा मानकों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की और घाट सेक्शन में पढ़ने वाले कर्व का भी निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने सोन नदी पर बने रेलवे ब्रिज का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने कहा संरक्षा के लिए गुणवत्ता पूर्ण कार्य एवं मानकों का सख्ती से पालन किया जाये ।
Anveshi India Bureau