सावन में द्वादश ज्योर्तिलिंग में शामिल बैजनाथ धाम के लिए हर सोमवार स्पेशल ट्रेन चलेगी। कानपुर के गोविंदपुरी से सिराथू, भरवारी, प्रयागराज जंक्शन के रास्ते स्पेशल ट्रेन, जसीडीह होते हुए आसनसोल तक चलेगी।
सावन में द्वादश ज्योर्तिलिंग में शामिल बैजनाथ धाम के लिए हर सोमवार स्पेशल ट्रेन चलेगी। कानपुर के गोविंदपुरी से सिराथू, भरवारी, प्रयागराज जंक्शन के रास्ते स्पेशल ट्रेन, जसीडीह होते हुए आसनसोल तक चलेगी। रेलवे प्रशासन ने शुक्रवार को इसकी समय सारिणी जारी कर दी है।
जसीडीह रेलवे स्टेशन से बैजनाथ धाम की तकरीबन आठ किमी है। सावन में वहां हजारों कांवड़िये भगवान शिव का अभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं। उनकी सुविधा के लिए इस ट्रेन का संचालन प्रत्येक सोमवार 14 जुलाई से 11 अगस्त तक गोविंदपुरी से और वापसी में आसनसोल से प्रत्येक मंगलवार 15 जुलाई से 12 अगस्त तक होगा।
Courtsy amarujala