देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन का नियमित संचालन सहरसा से दो मई एवं लोकमान्य तिलक मुंबई से चार मई को होने जा रहा है। बिहार प्रयागराज छिवकी के रास्ते संचालित होने वाली इस ट्रेन की समय सारिणी और किराया सूची रेलवे प्रशासन ने जारी कर दिया है।
देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन का नियमित संचालन सहरसा से दो मई एवं लोकमान्य तिलक मुंबई से चार मई को होने जा रहा है। बिहार प्रयागराज छिवकी के रास्ते संचालित होने वाली इस ट्रेन की समय सारिणी और किराया सूची रेलवे प्रशासन ने जारी कर दिया है। मुंबई जाने वाली अन्य ट्रेनों के स्लीपर श्रेणी के मुकाबले अमृत भारत का किराया अधिक है। प्रयागराज छिवकी से लोकमान्य तिलक का इस ट्रेन के स्लीपर श्रेणी का किराया 660 रुपये है।
. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कपलर में क्रैश ट्यूब और ईपी-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम की दी गई है सुविधा, ताकि तेजी से लगे ब्रेक।
Courtsy amarujala