Saturday, July 5, 2025
spot_img
HomePrayagrajRailway : देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन की समय सारिणी व...

Railway : देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन की समय सारिणी व किराया सूची जारी, अन्य ट्रेनों की अपेक्षा अधिक है भाड़ा

देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन का नियमित संचालन सहरसा से दो मई एवं लोकमान्य तिलक मुंबई से चार मई को होने जा रहा है। बिहार प्रयागराज छिवकी के रास्ते संचालित होने वाली इस ट्रेन की समय सारिणी और किराया सूची रेलवे प्रशासन ने जारी कर दिया है।
देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन का नियमित संचालन सहरसा से दो मई एवं लोकमान्य तिलक मुंबई से चार मई को होने जा रहा है। बिहार प्रयागराज छिवकी के रास्ते संचालित होने वाली इस ट्रेन की समय सारिणी और किराया सूची रेलवे प्रशासन ने जारी कर दिया है। मुंबई जाने वाली अन्य ट्रेनों के स्लीपर श्रेणी के मुकाबले अमृत भारत का किराया अधिक है। प्रयागराज छिवकी से लोकमान्य तिलक का इस ट्रेन के स्लीपर श्रेणी का किराया 660 रुपये है।
मुंबई जाने वाली अन्य ट्रेनों के स्लीपर श्रेणी के किराये से अमृत भारत एक्सप्रेस की तुलना करें तो महानगरी का किराया 615 रुपये, बनारस-लोकमान्य सुपरफास्ट का 605 एवं मुंबई मेल का प्रयागराज छिवकी से किराया 615 रुपये है। गाड़ी संख्या 11016 सहरसा-लोकमान्य तिलक अमृत भारत का बेस फेयर अन्य ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा है। छिवकी से लोकमान्य तिलक के लिए इस ट्रेन का बेस फेयर 640 एवं रिजर्वेशन चार्ज 20 रुपये है, जबकि प्रयागराज से मुंबई जाने वाली अन्य सभी ट्रेनों का बेस फेयर 600 रुपये से कम ही है।

प्रयागराज छिवकी से सहरसा का स्लीपर श्रेणी का किराया इस ट्रेन में 415 रुपये निर्धारित किया गया है। फिलहाल लोकमान्य तिलक से 02 मई एवं सहरसा से इस ट्रेन का संचालन 04 मई को शुरू होने जा रहा है। छिवकी से मुंबई पहुंचने में यह ट्रेन 22.25 घंटे का वक्त लेगी। खास बात यह है कि पहले ही सफर में छिवकी से लोकमान्य तिलक के लिए इस ट्रेन में नो रूम हो गया है।

 

प्रयागराज को मिली पहली अमृत भारत, सप्ताह में एक दिन ही होगा संचालन

गाड़ी संख्या 11015 लोकमान्य तिलक-सहरसा प्रत्येक शुक्रवार दोपहर 12.00 बजे लोकमान्य तिलक से रवाना होगी। ठाणे, कल्याण, नासिक, जलगांव, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर रुकते हुए ट्रेन अगले दिन सुबह 10.30 बजे प्रयागराज छिवकी पहुंचेंगी। पांच मिनट के ठहराव के बाद मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, हसनपुर रोड, सलौना, खगरिया रुकते हुए रात 2.00 बजे ट्रेन सहरसा पहुंच जाएगी।

इसी तरह सहरसा से 11016 का संचालन चार मई से प्रत्येक रविवार सुबह 4.20 बजे होगा, जो शाम 5.15-5.20 बजे प्रयागराज छिवकी एवं सोमवार दोपहर 3.45 बजे लोकमान्य तिलक पहुंच जाएगी। प्रयागराज से गुजरने वाली यह पहली अमृत भारत ट्रेन होगी। एनसीआर की पीआरओ रागिनी सिंह ने बताया कि 22 कोच की इस ट्रेन में स्लीपर के 08, सामान्य श्रेणी के 11, एसएलआर के दो एवं एक कोच पेंट्रीकार का होगा।

अमृत भारत ट्रेन की खूबियां :
. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कपलर में क्रैश ट्यूब और ईपी-असिस्टेड ब्रेक सिस्टम की दी गई है सुविधा, ताकि तेजी से लगे ब्रेक।
  •  हर कोच में टॉक बैक यूनिट तथा गार्ड रूम में रिस्पॉन्स यूनिट से यात्रियों की सुरक्षा को किया गया है मजबूत।
  • गैर-एसी कोचों में पहली बार फायर डिटेक्शन सिस्टम की उपलब्ध कराई गई है सुविधा।
  • पहली बार ट्रेन में सेमी-ऑटोमैटिक कपलर का किया गया है उपयोग ताकि ट्रेन जुड़ते या अलग होते वक्त न लगे झटका।
  • इसमें लगा डिफॉर्मेशन ट्यूब किसी टक्कर की स्थिति में कम कर देता है झटका, जिससे बढ़ती है यात्रियों की सुरक्षा।
  • अमृत भारत एक एलएचबी पुश-पुल ट्रेन है। बेहतर गति के लिए इसके दोनों सिरों पर लगे हैं इंजन।
  • ट्रेन तेजी से गति पकड़ सकती है और ब्रेक लगा सकती है, अधिकतम 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेगी ट्रेन।
  • इसके कोच में फोल्डेबल स्नैक्स टेबल, मोबाइल होल्डर, फोल्डेबल बॉटल होल्डर जैसी दी गई हैं सुविधाएं।
  • प्रत्येक शौचालय में इलेक्ट्रो-न्यूमेटिक फ्लशिंग प्रणाली, ऑटोमेटिक सोप डिस्पेंसर और एरोसोल-आधारित फायर सप्रेशन सिस्टम की है सुविधा।
  • हर यात्री के लिए फास्ट मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, पेन्ट्री कार और बेहतर और आरामदायक सीट की है व्यवस्था।
  • दिव्यांगजनों के लिए विशेष शौचालय भी किए गए हैं प्रदान।

 

 

Courtsy amarujala

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments