Saturday, November 15, 2025
spot_img
HomePrayagraj'उड़ान 2025' के समापन में रैम्प वॉक, गायन व नृत्य ने बॉधा...

‘उड़ान 2025’ के समापन में रैम्प वॉक, गायन व नृत्य ने बॉधा समा

प्रयागराज। नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, सरपतीपुर परिसर में आयोजित दो दिवसीय युवा महोत्सव ‘उड़ान 2025’ का समापन समारोह रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। समापन दिन छात्रों ने स्टैंड-अप कॉमेडी, रैम्प वॉक, नाट्य, नृत्य और गायन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

बीएससी प्रथम सेमेस्टर की अल्फा मुमताज ने “सिलसिला ये चाहत का ना मैंने बुझने दिया” गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। स्टैंड-अप कॉमेडी में एमएजेमसी के आशुतोष ओझा और बीएएलएलबी की साक्षी सिंह ने दर्शकों का मनोरंजन किया। शिवेंद्र शुक्ला ने “तुम्हें दिल्लगी भूल जानी पड़ेगी” पर गायन से माहौल को रंगीन बनाया। फरहत जहां ने “दुपट्टे को संभाल गोरीए, बुरा है मेरा हाल गोरीया” पर नृत्य प्रस्तुत किया। फैशन शो में छात्र-छात्राओं ने रैम्प वॉक कर महोत्सव को और भी जीवंत बनाया।

 

प्रतियोगिता परिणाम:

गायन: प्रथम – जयवर्धन पांडेय, द्वितीय – आशुतोष प्रजापति, तृतीय – शरतचंद

नृत्य: प्रथम – फरहत जहां, द्वितीय – मोनी भारतीय, तृतीय – योगेश सिंह

समापन समारोह में कुलाधिपति श्री मनीष मिश्रा, कुलपति प्रो. रोहित रमेश, प्रति कुलपति डॉ. एस.सी. तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी संतोष गोइंदी, मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के वित्त सलाहकार श्री राकेश खरे और संस्थापक कुलाधिपति श्री जे.एन. मिश्र की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम का संयोजन शांतनु खरे एवं सह-संयोजन डॉ. स्वप्निल त्रिपाठी ने किया। संचालन डॉ. श्रवण मिश्रा ने किया। डॉ. राघवेंद्र मालवीय, नमित मिश्रा, सिद्धार्थ मिश्रा, प्रिया मिश्रा, डॉ. छाया मालवीय, डॉ. साधना त्रिपाठी, राजीव पांडेय सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments