Friday, January 23, 2026
spot_img
HomeEntertainmentरानी मुखर्जी ने शाहरुख खान को बताया अपना आदर्श, 'मर्दानी 3' एक्ट्रेस...

रानी मुखर्जी ने शाहरुख खान को बताया अपना आदर्श, ‘मर्दानी 3’ एक्ट्रेस के लिए क्या हैं सच्ची दोस्ती के मायने?

Mardaani 3: Rani Mukerji on SRK’s True Friendship: फिल्म ‘मर्दानी 3’ की रिलीज के लिए तैयार रानी मुखर्जी ने अपने दोस्त शाहरुख खान के साथ सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बारे में बात की और इस पल को रानी ने ‘बेहद खास’ बताया। रानी ने यह भी बताया कि शाहरुख ने हमेशा एक सच्चे दोस्त के रूप में उनका मार्गदर्शन किया है।

शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की दोस्ती किसी से छुपी नहीं है। दोनों ने साथ में ‘कुछ कुछ होता है,’ ‘चलते चलते,’ और ‘पहेली’ जैसी कई शानदार फिल्मों में साथ काम किया है। पिछले साल 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में दोनों को अपना पहला नेशनल अवॉर्ड मिला। शाहरुख को ‘जवान’ फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर और रानी को ‘मिसेज चटर्जी vs नॉर्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। हाल ही में रानी ने शाहरुख के साथ अपनी दोस्ती के अलावा कई बातों का खुलासा किया।

 

राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बारे में रानी की राय

हाल ही में जूम के एक इंटरव्यू में रानी ने बताया कि शाहरुख और उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने का पल बहुत खास और पर्सनल था। यह उनके साल पुराने रिश्ते और साथ के सफर का प्रतीक है। रानी ने कहा, ‘जैसे बचपन से दोस्त स्कूल-कॉलेज साथ जाते हैं और जीवन में एक-दूसरे की मदद करते हैं, वैसे ही यह पुरस्कार जीतना और भी खास हो जाता है, क्योंकि हम साथ शुरू हुए थे।’

 

शाहरुख को अपना आदर्श मानती हैं रानी

रानी मुखर्जी ने शाहरुख खान को अपना आदर्श बताया। उन्होंने कहा कि उन्होंने उनसे एक प्रोफेशनल, इंसान और एक्टर के रूप में बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा, ‘शाहरुख 35 साल से और मैं 30 साल से इंडस्ट्री में हूं। अवॉर्ड मिले या न मिले, हमने हमेशा अपनी फिल्मों में पूरा जोर लगाया। उस दिन यह जीत और भी स्पेशल लगी।’

 

रानी ने बताए सच्ची दोस्ती के मायने

रानी ने ‘कुछ कुछ होता है’ के समय से करण जौहर, सलमान खान, काजोल और शाहरुख के साथ अपनी दोस्ती के बारे में भी बात की। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि सच्ची दोस्ती तब बनती है जब आप ‘कोई नहीं’ होते हैं। ऐसे दोस्त आपको वैसे ही प्यार करते हैं जैसे आप हैं, न कि आगे क्या बनेंगे। रानी ने कहा, ‘दोस्ती में कोई लेन-देन नहीं होता। जितना प्यार दोगे, उतना ही मिलेगा। यह विश्वास, ईमानदारी और भावनात्मक साथ पर टिकी होती है। मेरी दोस्ती इसलिए इतने साल तक चलीं क्योंकि हमने कभी बदले में कुछ नहीं मांगा, सिर्फ प्यार, दया और भरोसा दिया।’

 

कब रिलीज होगी रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’?

रानी मुखर्जी जल्द ही ‘मर्दानी 3’ में नजर आएंगी। यह फिल्म 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक्शन-थ्रिलर सीरीज की तीसरी फिल्म है, जिसमें रानी फिर से बहादुर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आएंगी।

 

 

Courtsyamarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments