Thursday, October 23, 2025
spot_img
HomeEntertainmentRapper Kid Cudi: सीन 'डिडी' कॉम्ब्स के मुकदमे में गवाही दे सकते...

Rapper Kid Cudi: सीन ‘डिडी’ कॉम्ब्स के मुकदमे में गवाही दे सकते हैं रैपर किड क्यूडी, जानें कब होंगे पेश

Rapper Kid Cudi: रैपर किड क्यूडी के कथित तौर पर सीन ‘डीडी’ कॉब्म्स के यौन तस्करी मामले पर गवाही देने की उम्मीद है। जानिए क्या है मामला।

हाल ही में ये जानकारी सामने आई है कि रैपर किड क्यूडी, जिनका असली नाम स्कॉट मस्कुडी है। वह जूरी को जल्द ही कॉम्ब्स की पूर्व प्रेमिका सिंगर कैसी के साथ 14 साल पहले अपने संक्षिप्त संबंध के बारे में बताएंगे। आइए  जानते हैं पूरा मामला।

 

क्यूडी खोलेंगे छिपे राज?

कॉम्बस पर यौन उत्पीड़न मामले की यह सुनवाई कोर्ट में कई दिनों से चल रही है। बीते मंगलवार को न्यायालय सत्र के अंत में कॉम्ब्स के बचाव पक्ष के एक वकील ने कहा कि एजेंट द्वारा पिछले साल फ्लोरिडा में कॉम्ब्स के घर पर छापेमारी के दौरान जांचकर्ताओं द्वारा जो कुछ पाया गया था, उसके बारे में गवाही देने के बाद अब रैपर किड क्यूडी तीसरे गवाह होंगे। अब उम्मीद जताई जा रही है कि क्यूडी बुधवार या गुरुवार को जूरी के सामने अपना पक्ष रखेंगे। साथ ही आपको बताते चलें कि इससे पहले कॉम्ब्स के वकील ने बताया कि साक्ष्य के अनुसार यह घरेलू हिंसा को दर्शाती है, ना कि किसी आपराधिक रैकेट या यौन तस्करी को। इसके साथ ही आपको बताते चलें कि कॉम्ब्स ने भी इन सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि वो निर्दोष हैं।

 

गायिका कैसी ने लगाए आरोप

इस मामले पर गायिका कैसी वेंचुरा ने बताया कि वो जब कॉम्ब्स के साथ रिश्ते में थी। तो कॉम्ब्स ने साल 2011 में उन्हें पीठ पर लात मारी थी, जब कॉम्ब्स को पता चला कि वह मेस्कुडी के साथ उन्हें धोखा दे रही थी। वेंचुरा की मां ने आरोप लगाया कि कॉम्ब्स ने कैसी को एक ईमेल भेजा था, जिसमें उन्होंने मेस्कुडी की कार को उड़ाने और उनके यौन वीडियो जारी करने की धमकी दी थी। इसके अलावा क्यूडी को चोट पहुंचाने की भी चेतावनी दी थी।

 

कॉम्ब्स ने मांगे 20 हजार अमेरिकी डॉलर 

आगे रेजिना वेंचुरा ने बताया कि कॉम्ब्स ने उनसे 20,000 अमेरिकी डॉलर की मांग की। अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर कैसी डर गई थी, इस कारण वह बैंक गई और कॉम्ब्स को पैसे भेजे। हालांकि, कॉम्ब्स ने कुछ दिनों बाद पैसे वापस कर दिए। इसके अलावा कैसी ने कॉम्ब्स पर यौन तस्कीर में शामिल होने का आरोप लगाया है। अब क्यूडी के गवाही से बहुत हद तक चीजें साफ होंगी।

 

 

Courtsy amarujala

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments