Laikey Laikaa New Posters: रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अभय वर्मा फिल्म ‘लईकी लईका’ के लिए पहली बार साथ आ रहे हैं। यहां देखिए फिल्म के नए पोस्टर्स में किस अंदाज में नजर आए सितारे…
पिछले साल फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाली रवीना टंडन की बेटी अभिनेत्री राशा थडानी की नई फिल्म आ रही है। इस फिल्म का नाम है ‘लईकी लईका’। इस फिल्म में राशा के साथ ‘मुंज्या’ फेम अभिनेता अभय वर्मा प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। आज मेकर्स ने फिल्म से दोनों के पोस्टर जारी कर दिए हैं। इन पोस्टर्स में राशा और अभय एक साथ नजर आ रहे हैं।
Courtsyamarujala.com



