श्री जगन्नाथ जी महोत्सव समिति ट्रस्ट के द्वारा भगवान जगन्नाथ जी की बहुदा यात्रा भ्रमण करते हुए काशीराज नगर में निकाली गई इस अवसर पर ट्रस्ट के मंत्री गगन दास गुप्ता पूर्व पार्षद विजय वैश्य,उमेश चंद्र जायसवाल ने भगवान जगन्नाथ जी को बहन सुभद्रा और भ्राता बलभद्र के साथ पालकी में विराजित कर आरती पूजन करते हुए यात्रा का शुभारंभ किया ।
रथयात्रा संयोजक राजेश केसरवानी ने बताया कि यात्रा कटघर, काशी राज नगर, दुर्गा पूजा पार्क से होते हुए प्रयागेस्वर जगन्नाथ मंदिर में पहुंच कर भगवान जगन्नाथ जी को उनके निवास धाम पर विराजमान किया गया यात्रा में घंटा, घड़ियाल, शंख डमरू वादन, एवं भगवान जगन्नाथ जी का राजशाही दरबार शामिल रहा।
इस अवसर पर भगवान जगन्नाथ जी स्वर्णिम स्वरूप में ऋगांर किया गया और उन्हें छेने के रसगुल्ले का भोग लगाया गया और महाआरती करते हुए रथयात्रा महोत्सव संपन्न किया गया ।
यात्रा में अमर रस्तोगी, त्रिलोकी केसरवानी, अजय अग्रहरि,अतुल खन्ना, अनिल कुमार, कार्तिक, हैप्पी कसेरा, महेश सोनी, ज्योति गुप्ता,शुभम अग्रवाल, कमलेश केसरवानी,अभिलाष केसरवानी, शत्रुघ्न जायसवाल, दीपू कार्तिकेय आदि सैकड़ों भक्त गण उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau