Tuesday, July 1, 2025
spot_img
HomePrayagrajरौनियार वैश्य जागृति समिति, प्रयागराज ने होनहार बच्चों को सम्मानित किया

रौनियार वैश्य जागृति समिति, प्रयागराज ने होनहार बच्चों को सम्मानित किया

प्रयागराज l वैश्य समाज के एक घटक रौनियार वैश्य जागृति समिति, प्रयागराज ने उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश अन्य राज्यों के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के होनहार बच्चों को होटल आर आर इन में आयोजित समारोह में प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं पदक देकर सम्मानित किया l

 

कार्यक्रम की समन्वयक ममता गुप्ता एवं रानी गुप्ता ने बताया कि सम्मान समारोह की भागीदारी व समर्थन ग्लोबल रौनियार सोसाइटी, इंटरनेशनल रौनियार वैश्य फेडरेशन, श्री वैश्य गरिमा मंच, वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन एवं मध्य प्रदेश रौनियार समाज संगठन के द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है जिसमें समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाता है l

 

इस वर्ष यह सम्मान उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड तथा अन्य राज्यों से प्राप्त सूची के आधार पर प्रयागराज से यशी गुप्ता, राज गुप्ता, आदित्य गुप्ता, आलोक गुप्ता, संजीवनी गुप्ता, अमित गुप्ता एवं वैभव आनंद सहित प्रयागराज से 8, कानपुर से 2, बनारस से 4, देवरिया से 4, चुनार से 1, सोनभद्र रेणुकूट से 2, लखनऊ से 7 पटना से 2, फतेहपुर से 1, बलिया से 1, मिर्जापुर से 1 तथा महाराष्ट्र और केरल से एक-एक छात्र-छात्राओं का चयन किया गया l

 

समाज के अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में दोनों कार्यक्रम समन्वयक ममता गुप्ता एवं रानी गुप्ता के अलावा समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम ने सफलता की अनंत ऊंचाइयों को छुआ है l इस कार्यक्रम ने समाज के बच्चों व समाज के लोगों के बीच में एकता, मधुरता एवं सामाजिक समरसता के माध्यम से आगे बढ़ने का संदेश दिया l

कार्यक्रम को सफल बनाने में विनोद गुप्ता, बरखा गुप्ता, पृथ्वी नाथ गुप्ता, महेश गुप्ता, संजय गुप्ता पार्षद, आलोक गुप्ता, सुरेश गुप्ता, गणेश गुप्ता, सुनील गुप्ता एवं समाज के समस्त सदस्यों एवं पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा l

 

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments