Ravi Mohan And Aarti Ravi: तमिल अभिनेता रवि मोहन ने अदालत में तलाक की अर्जी दी है। इस पर उनकी पत्नी ने उनसे तलाक देने के लिए गुजारा भत्ता के तौर पर बड़ी रकम की मांग की है।
तमिल अभिनेता रवि मोहन पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं। वह अपनी पत्नी आर्ती रवि से अलग हैं। अभिनेता को हाल ही में चेन्नई में एक शादी में गायिका केनीशा फ्रांसिस के साथ देखा गया था। इसके बाद से दोनों एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के ब्रेकअप की वजह केनीशा ही हैं। इन सबके बीच आरती रवि और रवि मोहन बुधवार को चेन्नई में फैमिली कोर्ट में पेश हुए। आरती ने कथित तौर पर तलाक के बाद 40 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ते के तौर पर मांग की है।
रवि मोहन ने दी तलाक की अर्जी
न्यूज 18 की एक खबर के मुताबिक फैमिली कोर्ट के जज ने रवि मोहन के औपचारिक अनुरोध को सुना। इसमें उन्होंने बताया कि उन्हें किन वजहों से तलाक चाहिए। जज ने पाया कि दोनों के बीच सुलह की कोई गुंजाइश नहीं है।
आरती रवि ने मांगे 40 लाख रुपये
दूसरी तरफ आरती रवि ने अलग होने के लिए 40 लाख रुपये मासिक गुजारा भत्ते की मांग करते हुए एक याचिका दायर की है। जज ने दोनों याचिकाओं को देखा। जज ने आरती और रवि दोनों से कहा कि वह 12 जून 2025 को होने वाली अगली सुनवाई से पहले अपने लिखित जवाब दें।
आरती रवि ने इल्जामों को किया खारिज
इस मामले को लेकर आरती रवि ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की है। इसमें उन्होंने रवि की तरफ से लगाए गए इल्जामों से खुद का बचाव किया है। उन्होंने लिखा है कि जो कुछ भी हुआ है उससे वह बहुत आहत हैं। उन्होंने केनीशा फ्रांसिस का नाम लिए बिना उन्हें ‘तीसरा शख्स’ कहा और कहा कि वह इस सबकी जिम्मेदार हैं।
Courtsy amarujala