प्रयागराज। आज दिनांक 28 जून 2025 को दानवीर भामाशाह की जयंती पर आयोजित व्यापारी कल्याण दिवस के अवसर पर जिला पंचायत सभागार मे राज्य कर विभाग,संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन प्रयागराज द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न हुआ।
राज्य कर विभाग द्वारा प्रयागराज जोन में सर्वाधिक जीएसटी कर देने वाले पांच व्यापारियों का सम्मान माननीय मंत्री जी के द्वारा किया गया तथा संस्कृति विभाग के द्वारा दानवीर भामाशाह जी की जीवन यात्रा पर आधारित अभिलेख एवं चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,अभिलेख प्रदर्शनी में भामाशाह का जीवन परिचय, 25 नवंबर 1576 ई को भामाशाह के द्वारा जारी किया गया सयाणा का ताम्रपत्र, पीपली का ताम्रपत्र, अदा ग्राम का ताम्रपत्र, मृगेश्वर का ताम्रपत्र गांव का ताम्रपत्र, माही का ताम्रपत्र, दानवीर भामाशाह जी से संबंधित विभिन्न चित्रावली जिसमें भामाशाह महल, हल्दीघाटी का युद्ध आदि का प्रदर्शन किया गया l
संस्कृति विभाग के द्वारा 95 वर्षीय वयोवृद्ध कलाकार ब्रह्मदीन यादव के द्वारा लोक गायन प्रस्तुत किया गया l माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा दानवीर भामाशाह पर आधारित निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया निबंध मे वैष्णवी पाण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सभी स्थान प्राप्त प्रतिभागियों का सम्मान माननीय कैबिनेट मंत्री ने मेडल देकर किया l अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि माननीय कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि देश एवं राष्ट्र के विकास में सभी को भामाशाह बनना चाहिए, माननीय मंत्री जी ने उद्घोष रूप से कहा की भय नहीं उत्साह चाहिए देश को भामाशाह चाहिएl कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत अपर आयुक्त जीएसटी राजेश पांडे ने किया l कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया l
कार्यक्रम में राज्य कर विभाग,संस्कृति विभाग,माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग के स्काउट और गाइड सहित स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे l कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दीपक मौर्य,पाण्डुलिपि अधिकारी गुलाम सरवर ,राकेश कुमार वर्मा, हरिश्चंद्र दुबे, विकास यादव अजय मौर्या शशिकांत मिश्रा, शाकिरा तलत, मोहम्मद सफीक, शुभम,निर्भय आदि उपस्थित रहे l
Anveshi India Bureau