रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज ने आपरेशन “रेल सुरक्षा” के तहत चलाए जा रहे अभियान के क्रम में किमी संख्या 826/29 पर कुर्बान शेख पुत्र सिराजुल शेख, उम्र 20 वर्ष, करैली, प्रयागराज को 18 पेंड्राल क्लिप के साथ; मंगलू शेख पुत्र शब्बीर शेख, उम्र 23 वर्ष, निवासी करैली, प्रयागराज को 15 अदद पेंड्राल क्लिप के साथ और असगर अली पुत्र अब्दुल मजीद, उम्र 53 वर्ष, करैली, प्रयागराज को 29 अदद पेंड्राल क्लिप के साथ गिरफ्तार किया गया है. तीनो आरोपियों से 3100 रुपये कीमत की कुल 62 पेंड्राल क्लिप बरामद की गयी हैं. रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि उन्होंने खुसरो बाग पुल के नीचे रखी रेल सम्पत्ति को कबाड़ी की दुकान पर करैली में बेचा है।
रेलवे सुरक्षा बल, प्रयागराज की गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक, ओमबीर सिंह; सहायक उप निरीक्षक, उमेश कुमार सरोज; सहायक उप निरीक्षक, संजय कुमार रावत; हेड कांस्टेबल, कृष्ण कुमार यादव; कांस्टेबल, दिनेश कुमार राय; सहायक उप निरीक्षक, लाखन सिह; हेड कांस्टेबल, जगेन्द्र सिंह सिरोही थे.
रेलवे सुरक्षा बल, जीएमसी कानपुर ने अवैध ई-टिकट दलाल को गिरफ्तारी किया
17 मई को रेलवे सुरक्षा बल, जीएमसी कानपुर द्वारा मुख्यालय से प्राप्त आईडी के वेरिफिकेशन के दौरान ई-टिकटों का अनाधिकृत रूप से कार्य करने वाले व्यक्ति के सम्बन्ध में मुखबिरी के आधार पर रेलवे के ई-टिकिट के अवैध कारोबार की पुष्टि होने पर डिटेक्टिव विंग कानपुर सेंट्रल के साथ गोल्डी सलूजा पुत्र आतमजीत सिंह, उम्र 38 वर्ष को दुकान एलाईड मोटर्स नजीराबाद, कानपुर नगर (उ0प्र0) से समय 13:50 बजे गिरफ्तार किया गया।
आरोपी के पास 27317/- रुपये मूल्य के कुल 12 टिकट मिले. इनमें से भविष्य यात्रा का 1 ई-टिकट मूल्य 4397.20/- रुपये, पूर्व की यात्रा के 11 ई-टिकट मूल्य 22919.80/- रुपये थे. आरोपी मोटर सर्वेसिंग/ऑन लाईन व एंजेण्ट आईडी की आड़ में पर्सनल यूजर आईडी पर रेलवे की तत्काल ई-टिकट बनाकर जरूरतमंदों को मूल्य से 200-300 रु0 अधिक लेकर बेचने का कार्य कर रहा था ।आरोपी के पास से दो मोबाइल, 130 रुपये नगद प्राप्त हुए।
Anveshi India Bureau