ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज सिविल लाइंस का वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह विद्यालय परिसर में आज आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जेडी प्रयागराज आर एन विश्वकर्मा थे जबकि अध्यक्षता विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पूर्व सचिव यूपी बोर्ड दिब्यकांत शुक्ला ने किया। महापौर गणेश केसरवानी, पूर्व मंत्री डा नरेन्द्र कुमार सिंह गौर, अव्यक्त राम पूर्व अध्यक्ष रज्जू भैया शिक्षा प्रसार समिति, डा राम मनोहर क्षेत्रीय सह संगठन मंत्री विद्या भारती पूर्वी, शेषधर द्विवेदी प्रदेश निरीक्षक, च्यवन भार्गव पूर्व अध्यक्ष विद्यालय प्रबन्ध समिति एवं शरद गुप्त कार्यक्रम में शामिल हुए । कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथि स्वागत से हुआ। मां सरस्वती के सम्मुख दीपार्चन पुष्पार्चन एवं सरस्वती वन्दन हुआ। अतिथियों का परिचय एवं सम्मान विद्यालय के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने कराते हुए कहा कि आज ज्वाला देवी शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान है जो विद्यार्थियों के जीवन को तराशने का कार्य करता है। इसके बाद हस्तलिखित पत्रिका हिन्दी हस्तलिखित पत्रिका अंग्रेजी एवं नई दिशा पत्रिका का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया। विद्यालय का वार्षिक परीक्षाफल विद्यालय के परीक्षा प्रमुख दीपक यादव ने प्रस्तुत किया। सत्र 2024 25 के शैक्षणिक एवं विविध गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले भैया बहनों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि जेडी आर एन विश्वकर्मा ने कहा कि आज इस परीक्षाफल वितरण कार्यक्रम में पुरस्कार प्राप्त छात्र, छात्राओं को देखकर यह विचार आता है कि पुरस्कार किसी व्यक्ति के जीवन में उत्साह एवं गति प्रदान करते है यदि इसका प्रारंभ छात्र जीवन से ही हो जाए तो निश्चित रुप से उन्हें नित नए कीर्तिमान स्थापित करने से कोई रोक नही सकता।
अध्यक्षीय आशीर्वचन में विद्या भारती के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिब्यकान्त शुक्ल ने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों से निकले युवा आज भारत में ही नही पूरे विश्व में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाए गए मेेक इन इंडिया कांसेप्ट के माध्यम से पूरे देश की दिशा एवं दशा परिवर्तित करने में अपनी भूमिका निभाकर एक नए भारत का निर्माण कर रहे हैं।
महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नही होता है। सफलता सदैव कड़ी मेहनत अनुशासन लगन एवं देश हित में काम करने की भावना से ही मिलती है।
इस अवसर पर डा हरेश प्रताप सिंह , विजय उपाध्याय, जगदीश सिंह, कमलाकर ,डा विन्ध्यवासिनी, मीना श्रीवास्तव, मोहन जी टण्डन, इन्द्रजीत त्रिपाठी, शालिकराम, विन्ध्यवासिनी त्रिपाठी ,प्रदीप त्रिपाठी, डा ऊषा मिश्र, मीडिया प्रभारी सरोज दुबे प्रभाकर मिश्र, मीना श्रीवास्तव सहित अन्य आचार्य उपस्थित थे।संचालन विद्यालय की छात्रा अंशिका पाण्डेय, श्रेया पाण्डेय, आयुषी एवं मीनाक्षी ने किया।
Anveshi India Bureau