Monday, September 15, 2025
spot_img
HomePrayagrajप्रयागराज में सक्रिय 'रिक्शा गैंग': संगम स्नान के श्रद्धालु बने शिकार, ₹20,000...

प्रयागराज में सक्रिय ‘रिक्शा गैंग’: संगम स्नान के श्रद्धालु बने शिकार, ₹20,000 की जेबकटी

प्रयागराज मे महाकुंभ के दौरान भी रिक्शा गैंग अवश्य सक्रिय होगा परन्तु महाकुंभ के आपा धापी मे और अत्याधिक भीड के कारण गैंग का कारनामा सामने न आ पाया हो परन्तु अब गैंग के कारनामे धीरे धीरे सामने आने लगे है गैंग के कारनामे का ज्वलंत कारनामा उतराखंड के श्रदालु के साथ घटित घटना के रुप मे सामने आया । यही नही देर रात सवारी के साथ बदसलुकी और मारपीट भी कर जाते है ऐसी जानकारी यदा कदा सामने आ ही जाता है ।

प्रयागराज में संगम स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के साथ लूट और जेबकटी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। ताजा मामला जॉर्ज टाउन थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहाँ एक पर्यटक से ₹20,000 की जेबकटी की वारदात सामने आई है।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी मैहर सिंह नैनवाल अपने परिवार के साथ संगम स्नान के लिए प्रयागराज आए हुए थे। बस द्वारा होटल तक ना पहुँच पाने के कारण बस ड्राइवर ने सभी यात्रियों के लिए ई-रिक्शा की व्यवस्था कराई। जब मैहर सिंह अपने गंतव्य की ओर ई-रिक्शा में जा रहे थे, तो रास्ते में चालक ने एक अन्य युवक को रिक्शा में बैठा लिया।

होटल पहुँचने के बाद मैहर सिंह ने देखा कि उनकी जेब कटी हुई है, जिसमें ₹20,000 नगद रखे थे। कटे हुए हिस्से में से ₹20,000 (500 के 40 नोट) गायब पाए गए,

संदेह के आधार पर जब ई-रिक्शा चालक को पकड़ा गया और पूछताछ की गई, तो उसने जेबकटी की बात मानते हुए रकम लौटाने की बात कही। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे जॉर्ज टाउन थाने ले जाकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

ई-रिक्शा का नंबर UP70 PT 2542 है। थाना प्रभारी द्वारा की गई पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि यह चालक एक संगठित गिरोह से जुड़ा हुआ है, और जो युवक रास्ते में रिक्शा में चढ़ा था, वह उसका जानकार था।

स्थानीय पुलिस के अनुसार, यह कोई अकेली घटना नहीं है। प्रयागराज में रिक्शा चालकों के जरिए चोरी, जेबकटी और पर्यटकों को निशाना बनाए जाने की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। यदि समय रहते इन पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो यह गिरोह और सक्रिय हो सकता है।

पुलिस अब इस ई-रिक्शा चालक से गहन पूछताछ कर रही है और यह उम्मीद जताई जा रही है कि पूछताछ में और भी मामलों का खुलासा हो सकता है।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments