Tuesday, September 16, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshRinku-Priya Wedding: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया इस तारीख में करेंगे...

Rinku-Priya Wedding: क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया इस तारीख में करेंगे शादी, सगाई की डेट भी हुई तय

क्रिकेटर रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की शादी की तारीख तय हो गई है। साथ ही रिंग सेरेमनी की तारीख भी सामने आ गई है। आठ जून को लखनऊ में रिंग सेरेमनी होगी। शादी वाराणसी में होगी।

जौनपुर की मछलीशहर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी 8 जून को लखनऊ में होगी। उनकी शादी भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते सितारे रिंकू सिंह के साथ होनी है। शादी 18 नवंबर 2025 को वाराणसी के होटल ताज से होगी। इसमें क्रिकेट के सितारे, फिल्म जगत की हस्तियों और उद्योगपतियों का जमवाड़ा रहेगा।

Rinku-Priya Wedding Cricketer Rinku Singh and MP Priya Saroj will get married on November 18
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलने वाले अलीगढ़ के रिंकू सिंह की शादी प्रिया से तय है। इसकी पुष्टि पहली बार सांसद बनीं प्रिया सरोज के पिता व केराकत विधानसभा सीट से सपा विधायक तूफानी सरोज ने की थी।
विज्ञापन
Rinku-Priya Wedding Cricketer Rinku Singh and MP Priya Saroj will get married on November 18
रिंग सेरेमनी और शादी की तारीख तय
विधायक ने कहा था कि अलीगढ़ में रिंकू के परिजनों से मुलाकात हुई थी। परिजन शादी के लिए राजी हैं। आईपीएल के बाद दोनों की शादी होगी। अब रिंग सेरेमनी और शादी की तारीख तय हो गई है। सपा विधायक के करीबियों के मुताबिक, शादी पारंपरिक रीति-रिवाज से होगी।
Rinku-Priya Wedding Cricketer Rinku Singh and MP Priya Saroj will get married on November 18
पेशे से अधिवक्ता हैं प्रिया सरोज
इसमें देशभर प्रमुख राजनेता, क्रिकेटर, फिल्मी सितारे और समाजसेवी शामिल होंगे। यह रिश्ता दोनों परिवारों की सहमति और स्नेह से तय हुआ है। दोनों ने एक-दूसरे को समझने के लिए वक्त दिया और अब एक नई शुरुआत के लिए तैयार हैं। प्रिया सरोज पेशे से अधिवक्ता हैं। प्रिया और रिंकू एक दूसरे को पहले से जानते हैं।
Rinku-Priya Wedding Cricketer Rinku Singh and MP Priya Saroj will get married on November 18
प्रिया की सहेली के पिता के जरिये हुई जान-पहचान
तूफानी सरोज ने बताया कि प्रिया की सहेली के पिता क्रिकेटर हैं। उनके जरिये ही रिंकू और प्रिया की जान-पहचान हुई थी। दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं। दोनों का कहना था कि परिजनों की रजामंदी से शादी करेंगे। परिजनों के बीच भी सार्थक बातचीत हो गई।
Rinku-Priya Wedding Cricketer Rinku Singh and MP Priya Saroj will get married on November 18
अलीगढ़ के साधारण परिवार में हुआ रिंकू सिंह का जन्म
रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्तूबर 1997 को अलीगढ़ के बेहद साधारण परिवार में हुआ। उनके पिता खानचंद्र गैस एजेंसी पर सिलिंडर वितरण का काम करते थे। उन्होंने खुद शुरुआत में सिलिंडर वितरण के काम में पिता का हाथ बंटाया और गरीबी से लड़ते हुए क्रिकेट के मैदान पर अपनी जगह बनाई।
Rinku-Priya Wedding Cricketer Rinku Singh and MP Priya Saroj will get married on November 18
साल 2023 में किया शानदार प्रदर्शन
सबसे पहले डीपीएस के मैदान पर आयोजित इंटरनेशनल स्कूली विश्वकप में मैन ऑफ द सीरीज का खिताब जीतकर सुर्खियां बटोरीं। क्रिकेट के जानकारों का ध्यान जब उनकी ओर गया तो उनका सफर शुरू हुआ और वह आईपीएल में पहुंचे। इसी दौरान केकेआर की ओर से खेलते हुए 2023 में शानदार प्रदर्शन के बाद वे देश में चर्चित हुए।
Rinku-Priya Wedding Cricketer Rinku Singh and MP Priya Saroj will get married on November 18
केकेआर ने 13 करोड़ रुपये में किया रिटेन
फिर इंटरनेशनल टी-20 क्रिकेट टीम के सदस्य बने और एकदिवसीय टीम में स्थान पाया। अब उनकी संपत्ति करोड़ों में पहुंच गई है। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।
Rinku-Priya Wedding Cricketer Rinku Singh and MP Priya Saroj will get married on November 18
2024 की शुरुआत में थी आठ करोड़ की संपत्ति
रिंकू सिंह को पहली बार 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 10 लाख रुपये में खरीदा था। हालांकि उस टूर्नामेंट में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 80 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था।
Rinku-Priya Wedding Cricketer Rinku Singh and MP Priya Saroj will get married on November 18
करीब 60 से 80 लाख रुपये सालाना कमाई
अब उनकी सालाना कमाई करीब 60 से 80 लाख रुपये बताई जाती है। 2024 में रिंकू सिंह की कुल संपत्ति का अंदाजा करीब 8 करोड़ रुपये लगाया गया था। जिसमें पिछले साल अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है।
Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments