Friday, October 25, 2024
spot_img
HomePrayagrajRO-ARO Exam: पेपरलीक प्रकरण में बिशप जॉनसन की पूर्व प्रिंसिपल समेत तीन...

RO-ARO Exam: पेपरलीक प्रकरण में बिशप जॉनसन की पूर्व प्रिंसिपल समेत तीन पर चार्जशीट जल्द, एसटीएफ कर रही विवेचना

पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को 27 सितंबर को जेल भेजा गया था। एसटीएफ का दावा है कि विवेचना में यह बात सामने आई है कि अर्पित विनीत यशवंत, जो इस पेपर लीक प्रकरण के अहम किरदारों में से एक है। उसकी नियम विरुद्ध तरीके से तैनाती पूर्व प्रिंसिपल ने ही की थी।

आरओ-एआरओ पेपर लीक प्रकरण में तीन अन्य आरोपियों पर चार्जशीट जल्द दाखिल की जा सकती है। इनमें बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एंड कॉलेज की पूर्व प्रिंसिपल व अन्य दो आराेपी शामिल हैं। तीनों के खिलाफ विवेचना में एसटीएफ को अहम साक्ष्य मिले हैं। विवेचना के दौरान सामने आए साक्ष्यों से मामले में उनकी संलिप्तता की बात सामने आई है।

पूर्व प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को 27 सितंबर को जेल भेजा गया था। एसटीएफ का दावा है कि विवेचना में यह बात सामने आई है कि अर्पित विनीत यशवंत, जो इस पेपर लीक प्रकरण के अहम किरदारों में से एक है। उसकी नियम विरुद्ध तरीके से तैनाती पूर्व प्रिंसिपल ने ही की थी।
कई बार पूछताछ के लिए बुलाए जाने के बावजूद वह उपस्थित नहीं हुईं। इसके बाद 26 सितंबर को एसटीएफ कार्यालय में बुलाकर उनसे पूछताछ की गई और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। उधर, इससे पहले छह सितंबर को मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा के दो सहयोगियों संजय सिंह व कामेश्वर नाथ मौर्य को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

सूत्रों का कहना है इन तीनों के खिलाफ अब तक कि विवेचना से अहम साक्ष्य मिले हैं। इनसे पुष्टि हुई है कि इस प्रकरण में उनकी संलिप्तता थी। ऐसे में अब विवेचना तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।

16 पर हो चुकी है चार्जशीट

इस प्रकरण में अब तक कुल 16 आरोपियों पर चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। इनमें मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा समेत अन्य शामिल हैं। जबकि, कुल 19 आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। इसमें से कुछ की जमानत भी हो चुकी है। पूर्व प्रिंसिपल, संजय सिंह व कामेश्वर के खिलाफ विवेचना फिलहाल, प्रचलित है।

 

 

Courtsy amarujala.com

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments