रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 की भावी मंडलाध्यक्ष (District Governor 2026-27) रोटेरियन पूनम गुलाटी ने रोटरी प्रयागराज संगम के सक्रिय एवं ऊर्जावान सदस्य रोटेरियन मन्दीप श्रीवास्तव को रोटरी वर्ष 2026-27 के लिए असिस्टेंट गवर्नर (Zone-3) नियुक्त किया है।
इस नियुक्ति पत्र में रोटेरियन मन्दीप श्रीवास्तव के समर्पण, नेतृत्व क्षमता और रोटरी मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की सराहना की गई है। यह जिम्मेदारी उन्हें मंडल और क्लबों के बीच सेतु का कार्य करते हुए रोटरी लक्ष्यों को साकार करने के लिए सौंपी गई है।
असिस्टेंट गवर्नर के रूप में रोटेरियन मन्दीप श्रीवास्तव का दायित्व होगा— क्लब अध्यक्षों के साथ निरंतर संवाद और सहयोग स्थापित करना, क्लब प्रशासन को सुदृढ़ बनाना, रोटरी के लक्ष्यों के अनुरूप सार्थक और प्रभावी सेवा परियोजनाओं को बढ़ावा देना और “Service Above Self” की भावना के साथ रोटरी परिवार में fellowship और उद्देश्य को प्रोत्साहित करना।
इस अवसर पर रोटेरियन पूनम गुलाटी ने कहा कि यह नियुक्ति मात्र एक पदभार नहीं है, बल्कि एक अवसर है— सार्थक नेतृत्व, सकारात्मक बदलाव और समाज उत्थान के लिए कार्य करने का। उन्होंने विश्वास जताया कि रोटेरियन मन्दीप श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में यह जोन और अधिक प्रभावी और सक्रिय होगा।
रोटेरियन मन्दीप श्रीवास्तव ने इस दायित्व के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि—
> “यह मेरे लिए केवल सम्मान का विषय नहीं, बल्कि एक संकल्प है कि और अधिक समर्पण, सेवा और उत्साह के साथ रोटरी के उद्देश्यों को आगे बढ़ाऊँ।”
रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में जोन-3 के क्लब नई ऊर्जा और दृष्टि के साथ समाज सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
Anveshi India Bureau