प्रयागराज, 8 नवम्बर 2025 — रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम क्लब ने यात्रियों की सुविधा एवं आपातकालीन स्थितियों में त्वरित सहायता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से छिवकी रेलवे स्टेशन को स्ट्रेचर भेंट किए। यह पहल क्लब की समाजसेवा एवं जनहित के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता का एक और प्रेरणादायक उदाहरण है।
यह अवसर विशेष बन गया जब छिवकी रेलवे स्टेशन से चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय महापौर श्री गणेश केसरवानी, विधायक प्रवीन पटेल एवं विधायक उमेश चन्द्र रहे। हजारों नागरिकों की उपस्थिति में यह आयोजन उत्सव के माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सांस्कृतिक एवं संगीत प्रस्तुतियों ने समारोह की शोभा और बढ़ा दी।
क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. प्रतीक पाण्डेय ने सभी सदस्यों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम समाजसेवा के कार्यों में सदैव अग्रणी रहा है और भविष्य में भी ऐसी जनोपयोगी पहलों को जारी रखेगा। उन्होंने बताया कि स्ट्रेचर दान का उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा और आपातकालीन सहायता को मजबूत करना है।
रेलवे प्रशासन ने रोटरी प्लैटिनम की इस पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और इसे यात्रियों की सुविधा हेतु एक महत्वपूर्ण सामुदायिक योगदान बताया।
इस अवसर पर क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट रोटेरियन रितेश सिंह, सचिव रोटेरियन संजय तलवार, रोटेरियन अनुज केसरवानी, रोटेरियन प्रमय मित्तल, एवं रोटेरियन जय कुमार सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। उनकी उपस्थिति ने आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।
मीडिया प्रभारी रोटेरियन मनीष गर्ग ने बताया कि “रोटरी क्लब का उद्देश्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाना और लोगों के जीवन को सरल बनाना है। इस तरह की छोटी-छोटी पहलें मिलकर बड़ी सामाजिक चेतना का निर्माण करती हैं। रोटरी प्लैटिनम क्लब सदैव ऐसे कार्यों के लिए तत्पर रहेगा।”
Anveshi India Bureau



