प्रयागराज, 4 सितंबर 2025, रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम क्लब ने वन विभाग के सहयोग से सीएवी इंटर कॉलेज परिसर में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों पौधों का रोपण किया गया, जिससे परिसर हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का संदेश गूंज उठा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीसीएफ प्रयागराज, आईएफएस श्री तुलसी दास शर्मा रहे। उन्होंने वृक्षारोपण एवं हरियाली को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी और कहा कि “वन विभाग केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे भारत में पर्यावरण संरक्षण और जनभागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्यरत है।”
क्लब के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक पांडेय ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “हर पौधा भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य धरोहर है, जिसे हमें सहेजना चाहिए।” इस अवसर पर सीएवी इंटर कॉलेज के प्राचार्य श्री के.के. प्रसाद ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया और रोटरी क्लब तथा मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया।
रोटरी क्लब के सचिव श्री संजय तलवार ने जानकारी दी कि “क्लब ने इससे पहले सीएवी इंटर कॉलेज में बालिकाओं के लिए शौचालय का निर्माण कराया था और अब वृक्षारोपण के साथ-साथ कॉलेज के अन्य विकास कार्यों में भी सहयोग किया जाएगा।” फिलहाल कॉलेज में 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।
कार्यक्रम का सफल संचालन क्लब निदेशक रोटेरियन अपूर्वा और डॉ. शरद जैन ने किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्य श्री शशांक जैन, नितिन चोपड़ा, प्रमय मित्तल, मनीष गर्ग और मनोज जायसवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Anveshi India Bureau