रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के तत्वावधान में बी.बी.एस. इंटरनेशनल स्कूल, गोहरी, फाफामऊ में आयोजित निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
शिविर में कुल 180 मरीजों की नेत्र जाँच की गई, जिनमें से 17 मरीजों का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु किया गया। आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल, वाराणसी की विशेषज्ञ डॉक्टर टीम ने शिविर में उच्च स्तरीय जाँच व परामर्श सेवाएँ प्रदान की।
रोटरी के पूर्व अध्यक्ष एवं आई-कैम्प प्रोजेक्ट हेड शशांक जैन ने विद्यालय के संरक्षक डॉ. ऋषि सहाय और विद्यालय परिवार द्वारा किए गए उत्कृष्ट प्रबंधन और समन्वय की सराहना की।
क्लब के अध्यक्ष डॉ. प्रतीक पांडेय ने प्रधानाचार्या कलका जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा की गई व्यवस्थाएँ, अनुशासन, स्टाफ सहयोग और स्वच्छता पूरे आयोजन को उत्तम स्तर का बनाने में सहायक रही।
पूर्व अध्यक्ष रितेश सिंह ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। विशेष रूप से भाजपा के सुशील महाराज, पूर्व ब्लॉक प्रमुख आलोक खंडेलवाल, ग्राम प्रधानगण एवं वार्ड पार्षदों ने शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
क्लब के वरिष्ठ सदस्य दीपक गुप्ता और संजय सिंह ने बताया कि रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम के सभी सदस्यों ने सेवा भाव और टीमवर्क के साथ शिविर को प्रभावी और सुव्यवस्थित बनाया।
कार्यक्रम के संयोजक प्रमय मित्तल ने कहा, “यह शिविर केवल एक चिकित्सा सेवा नहीं, बल्कि मानवीयता, सहयोग और सामूहिक प्रयास की एक सुंदर मिसाल है। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम भविष्य में भी समाजहित में ऐसे सेवा कार्य निरंतर करता रहेगा।”
अंत में, क्लब के सचिव संजय तलवार, अजय शर्मा, गौरव अग्रवाल, मनोज जायसवाल, अनुज केसरवानी सहित अन्य रोटेरियन सदस्यों की उपस्थिति ने शिविर की सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Anveshi India Bureau



