प्रयागराज, 17 सितंबर। रोटरी प्रयागराज प्लैटिनम द्वारा प्रयागराज क्षेत्र के सभी रोटरी क्लबों और रोटरी क्लब ऑफ नासिक रोड के साथ एक गरिमामय ध्वज विनिमय (फ्लैग एक्सचेंज) समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रोटेरियन अजय शर्मा द्वारा हिंद एलीवेटर्स, नैनी कार्यालय में संपन्न हुआ, जिसमें विभिन्न क्लबों के पदाधिकारी एवं सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में रोटरी प्रयागराज प्लेटिनम के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. प्रतीक पांडेय ने कहा कि रोटरी इंटर-स्टेट फ्लैग एक्सचेंज एक परंपरा है, जो सेवा सर्वोपरि की भावना का प्रतीक है। प्रत्येक क्लब का ध्वज उसकी विशिष्ट पहचान और समाज के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। चार्टर प्रेसिडेंट रोटेरियन रितेश सिंह ने कहा कि यह आयोजन आपसी सौहार्द और रोटरी परिवार को और मजबूत करने का अवसर है। नासिक रोड क्लब से जुड़कर हमें गर्व है और हम भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आगे बढ़ाते रहेंगे।
सिविल लाइन्स व्यापर मंडल अध्यक्ष श्री सुशील खरबंदा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी के सामाजिक कार्य और व्यापारी समाज की एकजुटता दोनों मिलकर प्रयागराज को नई दिशा देते हैं। ऐसे आयोजनों से शहर की पहचान और सशक्त होती है। वहीं, मीडिया प्रभारी रोटेरियन मनीष गर्ग ने बताया कि यह आयोजन न केवल क्लबों के बीच आपसी संवाद का अवसर बना बल्कि रोटरी की वैश्विक परंपराओं से भी प्रयागराज के क्लबों को जोड़ा।

इस अवसर पर रोटरी नासिक रोड से श्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने प्रयागराज क्षेत्र के रोटरी क्लबों को इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि उनका क्लब ग्लोबल ग्रांट्स के माध्यम से करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट्स कर रहा है तथा रोटरी फाउंडेशन को बड़ी राशि का योगदान देने में सक्षम हुआ है।
ध्वज विनिमय समारोह में प्रयागराज के प्रमुख क्लबों के अध्यक्षों ने भी भाग लिया, जिनमें रोटरी मिडटाउन से रोटेरियन विनय गोयल, रोटरी इलाहाबाद से रोटेरियन राजीव रंजन अग्रवाल, रोटरी संगम से रोटेरियन पवन श्रीवास्तव तथा रोटरी ईस्ट की अध्यक्ष रोटेरियन अनुलिका पहारिया शामिल रहीं। इन सभी ने फ्लैग एक्सचेंज में भाग लेकर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।
रोटरी प्लेटिनम की ओर से पूर्व अध्यक्ष नितिन चोपड़ा, सचिव संजय तलवार, जय कुमार एवं अनुज केसरवानी उपस्थित रहे। वहीं सिविल लाइन्स व्यापर मंडल की ओर से महामंत्री शिव शंकर सिंह ने उपस्थिति दर्ज कराई।
समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायी कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प लिया।
Anveshi India Bureau



