रोटरी प्रयागराज संगम द्वारा 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रोटरी पार्क, दरियाबाद में भव्य एवं गरिमामय ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रातः 8:45 बजे राष्ट्रभक्ति, राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता के वातावरण में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर राष्ट्रध्वज फहराकर उपस्थित जनसमूह ने तिरंगे को नमन किया तथा सेवा, सौहार्द एवं समर्पण के मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम में रोटरी सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में पूर्वी कल्याणी कल्याण समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की विशेष सहभागिता रही। समिति के अध्यक्ष श्री सर्वज्ञ वाही एवं महामंत्री पार्षद श्री नीरज टंडन सहित अन्य सदस्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर रोटरी प्रयागराज संगम के अध्यक्ष रोटेरियन पवन जी श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह दिवस हमें हमारे संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं नागरिक कर्तव्यों की स्मृति कराता है। उन्होंने रोटरी के मूल मंत्र “Service Above Self” को आत्मसात करते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुँचाने का संकल्प दोहराया तथा युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में रोटरी प्रयागराज संगम के पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन ऋषि अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन मन्दीप श्रीवास्तव, रोटेरियन साधना श्रीवास्तव, रोटेरियन अमरेंद्र सिंह, रोटेरियन अमित जैन, रोटेरियन विशाल तलवार, रोटेरियन अनुभव केसरवानी, रोटेरियन डॉ. गरिमा सिंह, रोटेरियन अरविंद शुक्ला, रोटेरियन एकता जायसवाल एवं रोटेरियन संजय केसरवानी सहित अनेक रोटेरियन सदस्यों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन मन्दीप श्रीवास्तव ने की। कार्यक्रम के अंत में क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट रोटेरियन ऋषि अग्रवाल ने सभी अतिथियों, सहयोगी संस्थाओं, रोटरी सदस्यों एवं उपस्थित नागरिकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
समारोह राष्ट्रीय गौरव, सामाजिक एकता एवं रोटरी की सेवा भावना का सशक्त प्रतीक बनकर उभरा।
Anveshi India Bureau



