प्रयागराज। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3120 के अंतर्गत आने वाले रोटरी प्रयागराज संगम का अधिष्ठापन समारोह – “अभ्युदय (आरंभ है प्रचंड…)” 12 जुलाई 2025 को होटल रामा कॉन्टिनेंटल, प्रयागराज में भव्यता एवं गरिमापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नॉमिनी रोटेरियन दिनेश गर्ग (DGN-3120) ने शिरकत की और नए नेतृत्व को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि रोटरी संगम ने जो गत वर्षों में सेवा के क्षेत्र में कार्य किए हैं, वे अनुकरणीय हैं, और यह क्लब रोटरी परिवार की रीढ़ बनता जा रहा है।
इस अवसर पर रोटेरियन पवन जी श्रीवास्तव ने क्लब अध्यक्ष 2025-26 के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया तथा रोटेरियन सचिन उपाध्याय ने सचिव के रूप में शपथ ली। साथ ही 2025-26 के सभी नवनियुक्त ऑफिस बेयरर्स को भी शपथ दिलाई गई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन जी श्रीवास्तव ने अपने भावपूर्ण भाषण में कहा:
> “रोटरी संगम मेरे लिए केवल एक संस्था नहीं, एक परिवार है। ‘अभ्युदय’ सिर्फ एक थीम नहीं, एक ऊर्जा है – जो हमें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने को प्रेरित करती है। हम सेवा, नवाचार और सहभागिता के मूल मंत्र पर आगे बढ़ेंगे।”
Outgoing अध्यक्ष रोटेरियन मन्दीप श्रीवास्तव ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का संक्षिप्त विवरण साझा करते हुए कहा कि –
“यह वर्ष मेरे जीवन का एक अमूल्य अनुभव रहा। मुझे गर्व है कि हमने मिलकर कई सामाजिक व स्वास्थ्य सेवाओं को सफलतापूर्वक संचालित किया। मैं नए अध्यक्ष व टीम को शुभकामनाएं देता हूँ।”
कार्यक्रम का संचालन पिंकी मुखर्जी एवं गरिमा सिंह ने किया साथ ही नव निर्वाचित सचिव रोटेरियन सचिन उपाध्याय ने सभी सदस्यों, सहयोगियों और अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में नगर के कई गणमान्य नागरिक, भूतपूर्व मंडलाध्यक्ष गण, अन्य रोटरी क्लब्स के अध्यक्ष एवं सचिव गण, पूर्व अध्यक्षगण, मीडिया बंधु तथा क्लब के सदस्य उपस्थित रहे। समारोह के अंत में सभी अतिथियों के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया।
रोटरी प्रयागराज संगम ने इस आयोजन के माध्यम से यह संदेश दिया कि जब संगठनात्मक सामूहिकता, सेवा भाव और समर्पण एक साथ आते हैं — तब “आरंभ” सचमुच प्रचंड होता है।
Anveshi India Bureau