Wednesday, January 7, 2026
spot_img
HomePrayagrajरोटरी प्रीमियर लीग: रोटरी प्रयागराज संगम की शानदार जीत, आठ विकेट से...

रोटरी प्रीमियर लीग: रोटरी प्रयागराज संगम की शानदार जीत, आठ विकेट से दर्ज की दमदार विजय

रोटरी प्रीमियर लीग के सुपर नॉकआउट मुकाबले में आज रोटरी प्रयागराज संगम (RC Sangam Kings) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रयागराज चैलेंजर्स को आठ विकेट से पराजित कर प्रतियोगिता में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रयागराज चैलेंजर्स की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 93 रन बनाए। टीम की ओर से राहुल खरे ने 22 रन, आशुतोष पांडेय ने 17 रन तथा वरुण जायसवाल ने नाबाद 16 रन का योगदान दिया। रोटरी प्रयागराज संगम की गेंदबाजी बेहद सधी हुई रही, जिसमें सचिन उपाध्याय और संदीप सिंह ने महत्वपूर्ण विकेट चटकाते हुए रन गति पर प्रभावी नियंत्रण रखा।

 

93 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रोटरी प्रयागराज संगम की टीम ने शुरुआत से ही आक्रामक और आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाजी की। टीम ने मात्र 8.4 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

इस शानदार रन चेज़ में अमरेंद्र सिंह ने मात्र 8 गेंदों पर 22 रनों की विस्फोटक नाबाद पारी खेली। वहीं संदीप सिंह ने 19 गेंदों पर 23 रन बनाकर टीम को मजबूती प्रदान की। विशाल तलवार (17 रन) और सचिन उपाध्याय (23 रन) की उपयोगी पारियों ने जीत को और भी आसान बना दिया।

पूरे मैच में रोटरी प्रयागराज संगम का प्रदर्शन अनुशासन, टीमवर्क और रणनीतिक समझ का बेहतरीन उदाहरण रहा। कप्तान अविनाश जी के कुशल नेतृत्व में टीम ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण—तीनों विभागों में संतुलित और प्रभावी खेल का प्रदर्शन किया।

मैच के बाद टीम प्रबंधन एवं समर्थकों ने इस शानदार जीत पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और विशेष रूप से सचिन उपाध्याय, अमरेंद्र सिंह, संदीप सिंह और विशाल तलवार के योगदान की सराहना की।

रोटरी प्रयागराज संगम की यह जीत न केवल अंकतालिका की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि टीम के आत्मविश्वास को भी नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाली साबित हुई है। आगामी मुकाबलों में भी टीम से इसी तरह के दमदार प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments