Saturday, January 24, 2026
spot_img
HomePrayagrajRRB : 31 अगस्त को होगी आरआरबी की असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा,...

RRB : 31 अगस्त को होगी आरआरबी की असिस्टेंट लोको पायलट परीक्षा, तकनीकि गड़बड़ी के चलते हो गई थी निरस्त

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) प्रयागराज की ओर से कुछ केंद्रों की निरस्त की गई असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) भर्ती 2024 की कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (सीबीएटी) अब 31 अगस्त को होगी।

रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) प्रयागराज की ओर से कुछ केंद्रों की निरस्त की गई असिस्टेंट लोको पायलट (एएलपी) भर्ती 2024 की कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (सीबीएटी) अब 31 अगस्त को होगी। आरआरबी प्रयागराज की वेबसाइट में इस संबंध में जानकारी अपलोड कर दी गई है।

दरअसल, बीते 15 जुलाई को सीबीएटी (कंप्यूटर बेस्ट एप्टीट्यूट टेस्ट ) हुआ था। तब आरआरबी प्रयागराज के तहत लगभग 6500 अभ्यर्थी साइको टेस्ट में शामिल हुए थे और इसी दौरान परीक्षा केंद्रों में सर्वर की समस्या को लेकर खूब हंगामा हुआ था। इसके बाद आरआरबी प्रशासन ने कुछ केंद्रों की परीक्षा निरस्त कर बाद में तिथि का एलान करने का निर्णय लिया। फिलहाल आरआरबी प्रशासन ने री-एग्जाम के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप और हेल्पडेस्क लिंक जारी कर दिया है।

उम्मीदवार अपनी सिटी इंटिमेशन स्लिप rrbapply.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा जिन उम्मीदवारों को पासवर्ड याद नहीं है वह लाॅगिन पेज पर उपलब्ध फारगेट पासवर्ड लिंक का उपयोग कर सकते हैं। उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर सिटी इंटिमेशन स्लिप सक्रिय होने की सूचना एसएमएस और ईमेल के माध्यम से भेजी जाएगी।

इसके अलावा, ई-काल लेटर परीक्षा से चार दिन पहले उसी लिंक से डाउनलोड किया जा सकता है। आरआरबी प्रयागराज के चेयरमैन अभिजीत सिंह ने बताया कि किसी भी सहायता के लिए उम्मीदवार हेल्पडेस्क नंबर 9513437783 पर 25 से 30 अगस्त की सुबह नौ से शाम छह बजे तक संपर्क कर सकते हैं।

18799 असिस्टेंट लोको पायलटों की होनी है भर्ती

देश भर के सभी आरआरबी के जरिये कुल 18,799 सहायक लोको पायलट की भर्ती होनी है। इसमें आरआरबी प्रयागराज के 847 पद है। इसका सीबीटी वन (कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट -वन) नवंबर 2024 में और सीबीटी टू यानी दो व छह मई 2025 को हुई थी। सीबीटी वन में पद के सापेक्ष 15 गुना और सीबीटी टू में पद के सापेक्ष आठ गुना अभ्यर्थी पास किए गए थे। 15 जुलाई को साइको टेस्ट (सीबीएटी यानी कंप्यूटर बेस्ट एप्टीट्यूट टेस्ट) केे लिए अभ्यर्थी बुलाए गए। आरआरबी प्रयागराज के तहत लगभग 6500 अभ्यर्थी साइको टेस्ट में शामिल हुए थे और इसी दौरान परीक्षा केंद्रों पर सर्वर की समस्या को लेकर खूब हंगामा हुआ था।

 

Courtsy amarujala
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments