Monday, July 7, 2025
spot_img
HomePrayagrajएस. बालाचन्द्र अय्यर, ने ग्रहण किया प्रधान मुख्य‍ कार्मिक अधिकारी, उत्तचर मध्य...

एस. बालाचन्द्र अय्यर, ने ग्रहण किया प्रधान मुख्य‍ कार्मिक अधिकारी, उत्तचर मध्य रेलवे, प्रयागराज का पदभार

एस. बालाचन्द्र् अय्यर ने आज प्रधान मुख्यि कार्मिक अधिकारी, उतर मध्य रेलवे, प्रयागराज के पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। श्री अय्यर सिविल सेवा परीक्षा 1993 बैच के भारतीय रेल कार्मिक सेवा के अधिकारी हैं।

एस. बालाचन्द्र् अय्यर ने बी. टेक (यांत्रिक इंजीनियरिंग) एवं मास्टर ऑफ आर्ट (गवर्नेंस एंड डेवलेपमेंट) की डिग्री प्राप्ता की है।

इन्हों ने दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मण्डटल में सहायक कार्मिक अधिकारी के रूप में रेल सेवा की शुरुआत की थी। अपनी सेवा के दौरान श्री अय्यर वरिष्ठम मण्डकल कार्मिक अधिकारी/आद्रा एवं विशाखापत्तसनम के रूप में कार्य किया। इन्हों ने रेल मंत्रालय में कार्यकारी निदेशक/अराजपत्रित एवं कार्यकारी निदेशक/वेतन आयोग के रूप में कार्य किया। इसके अतिरिक्त आपने भारतीय रेलवे के अलावा संघ लोक सेवा आयोग में भी 6 वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान की है।
प्रधान मुख्यो कार्मिक अधिकारी के पद पर ज्वा इन करने के पूर्व एस. बालाचन्द्रम अय्यर डिप्टीा डायरेक्टरर जनरल, संचार मंत्रालय के पद पर कार्यरत थे।

 

Anveshi India Bureau

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments